हीटवेव के कारण आंखों में भी हो सकता है स्ट्रोक, अचानक आई इस परेशानी से जा सकती है रोशनी, जानें लक्षण
Heatwave Cause of Eye Stroke: अब तक आपने सुना या समझा होगा कि झुलसती गर्मी यानी हीटवेव में हार्ट, लंग्स, लिवर, किडनी या ब्रेन को नुकसान पहुंचता है लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि हीटवेव आंखों में स्ट्रोक तक दे सकता है. अगर इस आंखों के स्ट्रोक को सही से केयर नहीं किया जाए तो इससे हमेशा के लिए आंखों की रोशनी तक जा सकती है. जिस तरह ब्रेन स्ट्रोक होता है उसी तरह आई स्ट्रोक भी होता है. हीटवेव के कारण जब डिहाइड्रेशन होने लगता है तो इसमें आंखों को खून पहुंचाने वाली धमनियों में ब्लड क्लॉट हो सकता है. इससे आंखों में स्ट्रोक तक हो सकता है.
क्या होता है आई स्ट्रोकआंखों में रेटिना सबसे महत्वपूर्ण अंग है. यह रेटिना बाहर की चीजों को प्रकाश के माध्यम से देखता है और दिमाग को इसका संदेश दे देता है. इस रेटिना को हमेशा खून पहुंचता रहता है जिसकी बदौलत इसका पोषण होता रहता है. जब किसी कारणवश रेटिना को पहुंचने वाले खून के रास्ते में अचानक बाधा पहुंचने लगती है तो आई स्ट्रोक होता है. इसके कई कारण हो सकते हैं. हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और अन्य कंडीशन इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.इन कारकों से खतरा ज्यादाअगर गर्मी में बहुत ज्यादा पानी की कमी हो गई है तो इससे रेटिना की आर्टरी में ब्लड क्लॉट होने की आशंका बढ़ जाती है. वहीं अगर बहुत ज्यादा तापमान में जाने से इंफ्लामेशन बढ़ जाता है जिससे स्ट्रेस लेवल बहुत बढ़ जाता है. दूसरी तरफ यदि भीषण गर्मी में बहुत ज्यादा पसीना आ रहा है तो इससे इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी हो जाती है और इससे आंखों में स्ट्रोक तक हो सकता है.आई स्ट्रोक के लक्षणअचानक गर्मी में यदि आंखों से कम दिखाई दें, चीजें ब्लर्ड होने लगे तो यह आई स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं. वहीं अचानक पूरी तरह आंखों से दिखाई देना बंद हो जाए या आंखों के सामने अंधेरा छा जाए या ब्लाइंड स्पॉट दिखने लगे तो यह आई स्ट्रोक के संकेत हो सकते हैं.
क्या है इलाजआई स्ट्रोक होने पर तुरंत अस्पताल में जाने की दरकार हो सकती है. देरी करने पर आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है. आई स्ट्रोक का इलाज संभव है. इसके लिए दवाई और हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी दी जा सकती है.
कैसे बचेंतेज धूप में कम से कम से कम बाहर निकलें. अगर निकले हमेशा पानी को अपने साथ रखें. गर्मी में शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. खूब पानी पिएं. सीजन फ्रूट जैसे कि तरबूज, खीरा का सेवन बढ़ा दें. आंखों में धूप चश्मा लगाएं. स्मोकिंग, अल्कोहल का सेवन न करें.
इसे भी पढ़ें-इस डाइट का सेवन बुढ़ापे पर लगा सकता है रोक, उम्र भी हो जाती है लंबी, ये है नुस्खा
इसे भी पढ़ें-हार्ट अटैक को दावत दे सकता है अचानक का तूफानी काम, जिम हो या रनिंग हर जगह खतरा! एक्सपर्ट से जानें बचने के उपाय
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 09:24 IST