राजस्थान के इस जिले में गर्मी का प्रकोप, हीट वेव के चलते 2 की मौत, 1 की हालत गंभीर

बालोतरा. राजस्थान में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी अब जानलेवा बन रही है. बालोतरा जिले में गर्मी से तीन लोगों की मौत होने की आंशका है निर्माणाधीन रिफाइनरी में भीषण गर्मी में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरा मजदूर घायल हो गया. जिसका बालोतरा नाहटा अस्पताल में इलाज चल रहा है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर नानूराम सैनी ने बताया कि 1 शव रिफाइनरी कार्यस्थल से मिला है वहीं दूसरा शव बालोतरा रेलवे स्टेशन पर मिला है जिसको मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
दरअसल, बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह जिला राज्य में सबसे गर्म रहा. भीषण गर्मी के चलते रिफाइनरी में काम कर रहे दो श्रमिकों को लू लग गई, जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरे की हालत अभी भी गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
Sarkari Naukri : राजस्थान में इन 7 भर्तियों का रिजल्ट जल्द होगा जारी चुनाव आयोग की मंजूरी, देखें लिस्ट
पचपदरा रिफाइनरी में एलएनटी कंपनी में कार्यरत शिंदरसिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी अमृतसर पंजाब व सुरेश यादव पुत्र चंद्रमा यादव निवासी गाजीपुरी यूपी वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे, जिनकी भीषण गर्मी में अचानक तबीयत बिगड़ गई और अचेत होकर गिर गए, जिन्हें एंबुलेंस से जिला हॉस्पिटल लाया गया वहां पर शिंदरिसंह (41) ने दम तोड़ दिया. वहीं मजदूर श्रवण सिंह का इलाज जारी है. भीषण गर्मी को लेकर अब श्रम विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए मजदूरों को दोपहर में आराम देने की अपील की है.
वहीं इसके अलावा बालोतरा रेलवे स्टेशन और औद्योगिक क्षेत्र में भी शव मिले है ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि गर्मी और हीट वेब के कारण मौत हुई है. बालोतरा अतिरिक्त जिला कलेक्टर नानूराम सैनी ने बताया कि गर्मी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है जिला अस्पताल में पीएमओ द्वारा गर्मी को देखते हुए अलग से 10 बेड रिजर्व किए गए हैं. साप्ताहिक आवश्यक सेवाओं की बैठक में रिफाइनरी की अधिकारियों को मजदूरों के लिए कार्यस्थल पर छाया, पानी व मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.
Tags: Barmer news, Heat Wave, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 21:12 IST