ऋषभ पंत क्यों चल रहे प्लेइंग XI से बाहर? राहुल को क्यों तवज्जो दे रही टीम इंडिया, कोच ने बताया

Last Updated:March 01, 2025, 12:47 IST
भारत के सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिये चैम्पियंस ट्रॉफी मैच बाहर से देखना कठिन है लेकिन इस स्तर पर क्रिकेट का यही नेचर है.
ऋषभ पंत क्यों चल रहे प्लेइंग XI से बाहर?
नई दिल्ली. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब नंबर 1 पर आने के लिए उनकी लड़ाई न्यूजीलैंड से होगी. पंत अब तक एक भी मैच नहीं खेले हैं. भारत के सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिये चैम्पियंस ट्रॉफी मैच बाहर से देखना कठिन है लेकिन इस स्तर पर क्रिकेट का यही नेचर है.
डोइशे ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा ,‘‘ ऋषभ के लिये बाहर रहना काफी कठिन रहा है . लेकिन इस स्तर पर खेल का यही स्वभाव है. केएल का प्रदर्शन अच्छा रहा है . उसे ज्यादा मौके नहीं मिले चूंकि हमें ऋषभ को तैयार रखना था. हमें नहीं पता कि कब उसकी जरूरत पड़ जाये. लेकिन दो बेहतरीन विकेटकीपर टीम में होना अच्छा है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के पास भी चार स्पिनर है लिहाजा यह स्पिनरों का मुकाबला होगा . टूर्नामेंट से पहले हमने सोचा नहीं था कि स्पिनरों की इतनी बड़ी भूमिका होगी . लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और पिच से भी मदद मिली. मुझे यकीन है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा.’’
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का स्क्वॉड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 01, 2025, 12:47 IST
homecricket
पंत क्यों चल रहे प्लेइंग XI से बाहर? राहुल को क्यों तवज्जो दे रही टीम इंडिया



