राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर, 7 मई से इन जिलों में चलेगी हीटवेव, IMD ने जारी किया अलर्ट

राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान में मई महिने की शुरूआत से नरम रहे गर्मी के तेवर दो दिन में अब गरम हो गए हैं. हवा में नमी कम होने से शुष्क हो रहे मौसम के कारण तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है. मौसम केन्द्रों पर तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से गर्मी का असर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में और दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से गर्मी के स्तर में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हीटवेव/लू चलने की संभावना है. विभाग के अनुसार 7 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर जिलों में और 8 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव चलने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान में नौ डिग्री की बढ़ोतरीसीकर जिले में बीती रात छाए बादलों के कारण न्यूनतम तापमान नौ डिग्री से ज्यादा बढ़ गया. सीकर में सुबह आंशिक बादल छाए और हल्की बारिश के आसार नजर आए. दिन चढ़ने के साथ पारा बढ़ता गया और दोपहर में धूप ने सताया. गर्मी से कूलर पंखों ने रफ्तार पकड़ ली. शाम को भी खासी गर्मी रही. फतेहपुर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया.
गर्मी में देसी फ्रीज की मांग बढ़ीराजस्थान में गर्मी के तेज असर के कारण देसी फ्रीज यानी मटकों की डिमांड मार्केट में बढ़ गई है. गर्मियों में मटके का पानी जीभ के स्वाद और स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है. सीजन के अनुसार माल बेचने वाले विक्रेताओं के अनुसार इस महिने में बोतल, जग, केन और कैंपर की मांग तेजी से बढ़ गई है.
इसके अलावा मिट्टी और चिकनी रेत से बने कई आइटम भी मार्केट में आए हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इसके अलावा डिजाइनर मटको की मांग भी बाजार में बढ़ रही है. डिजाइनदार मटके हरियाणा, गुजरात से भी मंगवाए जा रहे हैं. डिजाइन वाले मटके 300 से लेकर 400 रुपए तक बिक रहे है, जबकि डिजाइन वाली बोतलें 200 से 250 रुपए तक की बिक रही है.
Tags: Mausam News, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 08:23 IST