Rajasthan
जून महीने में लगातार 16 दिन चली हीटवेव, 50° तक पहुंचा पार, मई में कुछ राहत

आज जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शहर में तापमान 45° सेल्सियस अधिकतर और 33.6° सेल्सियस न्यूनतम रहेगा. लगातार गर्मी से जयपुर की सड़कें बाजार सूने होने लगे हैं लोग सिर्फ सुबह-शाम ही घरों से बाहर निकलते हैं.