Heatwave News : राजस्थान में बाड़मेर में पारा पहुंचा 48 डिग्री, इन कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, रेड अलर्ट जारी – Rajasthan sizzles as mercury touches 48 degrees Heatwave grips jaisalmer jodhpur falodi Met dept warns issues red alert for 5 days

जयपुर. राजस्थान में गर्मी का सितम जारी है. बुधवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर में आसमान से जमकर आग बरसी. इसी बीच राज्य में आला अधिकारियों सहित मेडिकल और पेयजल विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विज्ञान विभाग के मुतबिक, आगामी पांच दिन राज्य के अनेक स्थानों पर लू से तीव्र लू जारी रहने की आशंका है.
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, बुधवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48.0 डिग्री, फलोदी में 47.8 डिग्री, फतेहपुर में 47.6 डिग्री, चुरू में 47.5 डिग्री, जालोर व जैसलमेर में 47.2-47.2 डिग्री तथा वनस्थली में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह पारा पिलानी में 46.8 डिग्री, गंगानगर में 46.7 डिग्री, जोधपुर में 46.5 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, कोटा में 46.3 डिग्री व डूंगरपुर में 46.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
माउंट आबू को छोड़कर पूरे राज्य में दिन का पारा 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. आगामी 72 घंटों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.
रेलवे स्टेशन पर पहुंचा युवक, कंधे पर टांगे था बैग, GRP ने पकड़ा तो बोला- ‘औरंगाबाद जाना है’ तलाशी लेते ही मची खलबली
मौसम विभाग ने बताया कि आगामी पांच दिन राज्य के अनेक स्थानों पर लू से तीव्र लू चल सकती है. राज्य के सभी कमिश्नर, जिला कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और ब्लॉक अधिकारियों के अवकाश अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिए गए हैं. विभाग ने राज्य में तेज लू चलने से बीमार पड़ने की आशंका को देखते हुए यह कदम उठाया है. वहीं, पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं पेयजल के प्रभावी प्रबंधन के लिए सभी फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.
दुल्हन ने घुमाया दूल्हे को फोन, पूछा- बारात कहां तक पहुंची, मिला प्यार भरा जवाब, फिर नहीं हो पाई शादी
कंट्रोल रूम से नदारद इंजीनियर पर गिरी गाज गर्मियों में पेयजल समस्या पर PHED प्रशासन गंभीर है. जयपुर स्थित जलदाय मुख्यालय के कंट्रोल रूम से नदारद इंजीनियर रोकी सैनी पर गाज गिरी है. मुख्य अभियंता प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया. प्रशासन ने गर्मियों में सभी अधिकारी कर्मचारियों को बिना अनुमति के कार्यालय नहीं छोड़ने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.
Tags: Barmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 22:41 IST