हीटवेव का कहर, बीकानेर के अस्पताल में शुरू की गई स्पेशल ओपीडी

Last Updated:April 23, 2025, 19:57 IST
Bikaner news in hindi: अस्पताल को दानदाताओं से लगातार सहयोग मिल रहा है. भीषण गर्मी में दानदाताओं की तरफ से हॉस्पिटल के लिए एसी और कूलर दान किए गए हैं. इन्हीं कूलर और एसी से ओपीडी और वार्ड में मरीजों को राहत मिल…और पढ़ें
रामाश्रय क्लिनिक को सप्ताह मे प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को संचालित किया जाएगा
बीकानेर. इस समय लोगों पर गर्मी अपना कहर बरपा रही है. राजस्थान के कई इलाके तो पहले से ही अधिकतम तापमान को लेकर चर्चा में बने हुए. हालात देखते हुए एडवाइजरी जारी की जा रही है, लोगों को बिना काम से घर से न निकलने की सलाह दी जा रही है. इस लू में बच्चों की तबियत न बिगड़े इसके लिए स्कूलों का समय बदला जा रहा है. इतना ही नहीं लू के शिकार हुए लोगों को समय से इलाज मिल पाए इसके लिए अस्पतालों में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. बीकानेर का एसडीएम राजकीय जिला अस्पताल जस्सूसर गेट का अस्पताल प्रशासन भी मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ा रहा है.
एसडीएम जिला अस्पताल में 65 वर्ष से अधिक उम्र के रोगियों के लिए विशेष आउटडोर रामाश्रय क्लिनिक को सप्ताह में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को संचालित किया जाएगा. डॉ भूपेंद्र तिवारी को इसका प्रभारी बनाया गया है. अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य मेडिकल आउटडोर में भीड़ भाड़ का सामना करना पड़ता था. इससे बुजुर्गों को परेशानी होती थी. इसके अलावा अस्पताल में प्रत्येक माह में क्रॉनिक डिजीज के मरीज रुटीन चेकअप, फॉलोअप और दवाइयों के लिए आते हैं. इसके लिए 65 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों के लिए विशेष ओपीडी चलाई जाएगी जिसमें उनकी बीपी शुगर जैसी जांच आउटडोर में ही की जाएंगी.
बीकानेर में बढते तापमान और भीषण गर्मी को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर पर हीटवेव, लू तापघात आदि स्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर हीटवेव वार्ड की व्यवस्था की है. इसके अलावा आउटडोर में लगातार उल्टी-दस्त और पेटदर्द से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ने को देखते हुए मेडिकल वार्ड में अतिरिक्त 25 बेड और शिशु रोग वार्ड में अतिरिक्त 10 बेड की व्यवस्था की गई है.
अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि हीटवेव और लू तापघात को देखते हुए आवश्यक दवाइयों, फ्लूइड, ओआरएस, फ्रोजन आइसपैक आदि उपकरणों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अस्पताल में बढ़ते विद्युत लोड को देखते हुए बीकेसीएल को ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने हेतु लिखा गया है और बिजली की कटौती की स्थिति से निपटने के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है.
अधीक्षक डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अस्पताल को लगातार दानदाताओं और भामाशाहों का सहयोग मिल रहा है. ऐसे में भीषण गर्मी में दानदाताओं की तरफ से दान किए गए एसी और कूलरों से ओपीडी और वार्ड में मरीजों को काफी राहत मिलेगी. इसके अलावा जिला अस्पताल में अभियान चलाकर पंखे, कूलर, एसी और वाटर कूलर रिपेयर करवाए जा रहे हैं ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधाएं मिलें.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 19:57 IST
homerajasthan
हीटवेव का कहर, बीकानेर के अस्पताल में शुरू की गई स्पेशल ओपीडी