Rajasthan

Heavy damage to crops due to hail in Alwar district MLA took stock of the hailstorm affected area

अलवर जिले में शुक्रवार को हुई बारिश किसानों के लिए कई जगह वरदान साबित हुई. लेकिन कुछ क्षेत्रों में गिरे ओलो से किसने की फसल बर्बाद हो गई है. अलवर जिले में शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद तिजारा, किशनगढ़बास, रामगढ़, मालाखेड़ा, अलवर शहर, ढाकपुरी, गुर्जरबास डरगू का बास सहित आस-पास के क्षेत्र में ओले गिरे. वहीं कोटकासिम तहसील के दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि भी हुई. जिससे सरसो व गेंहू की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इस पर किशनगढ़ बास विधायक दीपचन्द खैरिया ने ओलावर्ष्टि से खराब हुई फसल का जायजा लिया.

विधायक खैरिया ने निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि को कोट कासिम तहसील के विभिन्न गांव में ओलावृष्टि हुई जिनका जायजा लेने के लिए विधायक दीपचंद खैरिया ने आधा दर्जन गांव जिसमें हाजीपुर रामपुर गुजरी वास मसवासी भगाना सहित अन्य गांव में खराब फसलों का जायजा लिया. वहीं विधायक खैरिया ने मौके पर एसडीएम राकेश कुमार व तहसीलदार धर्मेंद्र मीणा को जल्द गिरदावरी करने के दिशा निर्देश दिए.

गिरदावरी करने के दिशा दिए निर्देशइस मौके पर विधायक ने कहा कि कोटकासिम क्षेत्र में सबसे ज्यादा ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है. इसका जायजा लेने के लिए वो यहां पर पहुंचे हैं. जहां-जहां पर भी ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है. वहां पर जाकर के अधिकारी इसका जायजा लें. साथ ही तमाम पटवारियों की ड्यूटी लगाए कि वो किसानों की फसल का जायजा लें.

विधायक खैरिया ने दिए निर्देशउन्होंने कहा कि जिसका भी नुकसान हुआ है. उसे तुरंत ही गिरदावरी करवा करके उचित मुआवजा दिया जाए. पहले भी जहां पर इस प्रकार का नुकसान हुआ है. सरकार से मुआवजा देने की मांग करेंगे.

Tags: Alwar News, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 17:02 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj