लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर भारी जाम

Last Updated:November 03, 2025, 13:48 IST
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर कुश्तला के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने और धंसने से 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. रात 1 बजे से शुरू हुआ जाम सुबह तक जारी रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई. सड़क की अस्थाई मरम्मत और एक्सप्रेसवे ट्रैफिक के डायवर्ट होने से दबाव और बढ़ गया है.
लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर जाम, सड़क धंसने से सैकड़ों वाहन फंसे
गिरीराज शर्मा.
सवाई माधोपुर. सवाई माधोपुर जिले के लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर कुश्तला से कोटा रोड तक करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. शुक्रवार रात करीब 1 बजे से जाम लगना शुरू हुआ, जो सुबह तक बढ़ता चला गया. भारी वाहनों की लंबी कतारों के बीच फंसे लोगों को घंटों तक यातना झेलनी पड़ी. जाम की वजह से यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्री बेहाल हो गए हैं.
दरअसल, कुश्तला क्षेत्र में मेगा हाईवे बीते माह हुई भारी बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिन्हें केवल ग्रेवल और मिट्टी डालकर अस्थाई रूप से भरा गया था. भारी ट्रकों और ट्रेलरों की लगातार आवाजाही के कारण वह मिट्टी फिर से धंस गई, जिससे सड़क एक बार फिर उबड़-खाबड़ हो गई. सड़क का यह हिस्सा इतना खराब है कि भारी वाहन आसानी से निकल नहीं पा रहे, जिससे ट्रैफिक थम गया है.
एक्सप्रेसवे ट्रैफिक भी इसी मार्ग पर आने से बढ़ा दबावस्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद सड़क की स्थायी मरम्मत नहीं हो सकी है. पूर्व में भी इसी स्थान पर कई बार जाम लग चुका है. कुश्तला के भगत सिंह सर्किल से लेकर रवांजना तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं.
समस्या तब और गंभीर हो गई, जब कुश्तला के आगे एक्सप्रेस हाईवे न होने के कारण एट लेन एक्सप्रेस हाईवे का सारा ट्रैफिक भी लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर डायवर्ट हो गया है. इस अतिरिक्त दबाव ने जाम को और अधिक गंभीर बना दिया है.
यात्रियों को हुई भारी परेशानी, रातभर फंसे रहे लोगसैकड़ों वाहन चालक और यात्री सड़क पर फंसे हैं. कई लोग रातभर सड़क किनारे रुके रहे. यात्रियों को खाने-पीने और शौच जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए भी भटकना पड़ा. बच्चों और बुजुर्गों को जाम में सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी. स्थानीय प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं दिख रहा है. लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.
Location :
Sawai Madhopur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 13:48 IST
homerajasthan
मेगा हाईवे बना मेगा मुसीबत… रातभर जाम में फंसा सवाई माधोपुर!



