झमाझम बारिश ने लोगों को दिलाई गर्मी से राहत, तो मुख्य बाजारों में बनकर आई आफत
जालौर /सोनाली भाटी: जालौर, भीनमाल में दोपहर 2 बजे के बाद झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. करीब आधे घंटे तक हुई बारिश के बाद शहर की सड़कों पर पानी बहने लगा. बारिश में लोगों ने नहाने का आनंद भी लिया. सोमवार को सवेरे से ही गर्मी होने से लोगों को कूलर, पंखे का सहारा लेना पड़ा. दोपहर को 2:00 बजे के बाद अचानक मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब आधे घंटे तक चलती रही.
सीजन की दूसरी बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात जरूर दिला दी है. लेकिन, शहर के मुख्य बाजार में बारिश के बाद 1 फीट तक पानी भरने लगा. शहर के कई बस्तियों में नालियां अवरुद्ध होने से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. बारिश के बाद ठंडी हवा चलने लगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में मानसून का प्रभाव कमजोर रहने के कारण आगामी 2 दिन तक बारिश की संभावना नहीं है. इससे तेज गर्मी व धूप खिली रहेगी, जिसके प्रभाव से तापमान में बढ़ोतरी होकर दिन का तापमान 39 व रात का तापमान 31 डिग्री के आसपास दर्ज होने की संभावना है. वहीं 16 जुलाई से मानसून फिर एक बार सक्रिय हो सकता है. इसके प्रभाव से जालोर सहित जिले भर में कई हल्की तो कई तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 17:55 IST