Heavy rain continues in Jodhpur since morning. Mud flowed from under the tracks near Osian, route of these trains changed.
जोधपुर. सूर्यनगरी जोधपुर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो चुका है. कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है. जोधपुर के शहरी इलाके में बूंदाबांदी हो रही है. ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बारिश के समाचार मिल रहे है. मौसम खुशनुमा होने से आमजन भी खुश-खुश नजर आ रहे हैं. किसानों के चेहरे भी बारिश के कारण खिले हुए हैं. बारिश के कारण अभी भी कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या है.
ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण कई इलाकों में पानी एकत्रित हो गया है. लगातार बारिश के कारण जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो रहा है. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस जाने में भी परेशानी हो रही है. जोधपुर में बुधवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है. सुबह जल्दी जोधपुर सहित व आस-पास के क्षेत्रों में हो ही तेज बारिश के जलभराव की स्थित हो गई है. तिंवरी के पास तेज बहाव के चलते ओसियां व तिंवरी के बीच रेलवे लाइन पर पानी भर गया है. ऐसे में इस रास्ते से गुजरने वाला रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
24 घंटे से चल रहा रूक-रूक कर बारिश का दौरजोधपुर में बारिश की बात करें तो पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है. बुधवार दिनभर भी बारिश इसी तरह से चलने वाली है. अगले दो दिनों तक क्षेत्र में बारिश इसी तरह से बरसती रहेगी. ऐसे में जिन क्षेत्रों में पानी का तेज बहाव होने की संभावना है. वहां प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है. जोधपुर में मंगलवार दोपहर बाद ही बारिश का दौर शुरू हो गया था. रात को कई क्षेत्रों में बारिश के चल रही थी।. सुबह कुछ समय के लिए बारिश रुकने के बाद सुबह 8 बजे से फिर से बारिश शुरू हो गई. सुबह लूणी, सालावास, काकाणी, झालामंडी, बासनी, पाटवा, तिंवरी सहित पूरे शहर में बारिश चल रही है. दो दिनों तक बारिश इसी तरह से जारी रहने का अनुमान है.
इस ट्रेन का बदला मार्गतिंवरी व ओसिया के बीच देर रात से चल रही बारिश के बाद पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है. ऐसे में C31 के पास ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई है. ऐसे में जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का मार्ग बदला.
भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावितमंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार जोधपुर रेल मंडल के ओसिया-तिवरी के मध्य भारी बारिश के कारण जैसलमेर-काठगोदाम रेल सेवा का मार्ग परिवर्तित किया गया है. ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
जैसलमेर रेल मार्ग अवरुध्दभारी जलभराव के कारण ट्रेन 04873/04874 जोधपुर-आशापुरा गोमट-जोधपुर रामदेवरा मेला स्पेशल आवागमन में रद्द, ट्रेन 04826, जोधपुर-जैसलमेर डेमो ट्रेन भी आज बारिश के चलते रद्द की गई है. लगातार बारिश का दौर जारी है ऐसे में रेलवे द्वारा यह निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम दिनांक 04.09.2024 को फलोदी-बीकानेर-रतनगढ़-चूरू-जयपुर के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:37 IST