निराला समाज टीम जयपुर।
शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश का दौर जारी है तो कहीं, बादल छाए हुए। मानसून की अधिकतर जिलों में एंट्री के बाद से किसानों के चेहरों पर भी खुशी है।
जयपुर में दिनभर की उमस के बाद झमाझम बारिश ने दी राहत
राजस्थान में मानसून की शुरुआत अच्छी हुई है। लगातार हो रही बारिश से बांधों में भी पानी आना शुरू हो गया है। मानसून आने के बाद सूखे पड़े 15 बांधों में पानी आया है। जयपुर में दिनभर की पसीने भरी उमस के बाद शाम को झमाझम बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाते हुए तरबतर कर दिया।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज से अगले तीन दिन 7 से 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, नागौर, धौलपुर, भीलवाड़ा, सीकर सहित कई जिलों में शनिवार सुबह से हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में शनिवार सुबह 2 घंटे में (8 बजे से 10 बजे तक) तक चार इंच बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों की गलियों में पानी भर गया।
बीकानेर में शनिवार दोपहर तेज बारिश के बाद केईएम रोड पानी में डूब गई। इस दौरान सड़क पर दो से ढाई फीट तक पानी नजर आया। दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया।
बीकानेर शहर में शनिवार दोपहर तेज बारिश के बाद केईएम रोड पानी में डूब गई।
खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में शनिवार सुबह 5 बजे से बारिश होने लगी। भिवाड़ी में बाइपास पर तीन से चार फीट तक पानी भर गया। पार्श्वनाथ मॉल के आसपास का पूरा एरिया पानी से लबालब भरा हुआ है। भिवाड़ी बाइपास का हाल भी यही है।
डीग शहर में शनिवार सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। लगातार बारिश के कारण मेला मैदान में 2 फीट पानी भर गया। वार्ड नंबर 15 में घरों में पानी घुस गया। डेढ़ घंटे की बरसात ने नगर परिषद के नालों की सफाई और पानी निकासी के सारे दावों की पोल खोल दी।
डीग जिले के नगर कस्बे में तेज बारिश के बाद मुख्य बाजार में 1 फीट तक पानी भर गया।
डीग जिले के नगर कस्बे में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई। इसके बाद दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान मुख्य बाजार में रोड पर एक फीट तक पानी भर गया। इसके कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भरतपुर के बयाना में देर रात एक घर के बाड़े में बिजली गिरने से दर्जनभर से ज्यादा पशुओं की मौत हो गई। भरतपुर के बयाना के इमलिया कुंड, ग्वालखो धाम, दर्र बराहना, शेरगढ़ सहित कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस कारण एक-दो स्थानों झरने भी बहने लगे हैं।
जयपुर में तेज बारिश
जयपुर में भी बारिश शुरू हो गई है। शाम करीब 5.30 बजे खातिपुरा इलाके में तेज बारिश शुरू हुई। जो 25 मिनट तक जारी रही। इसके बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी तेज बारिश शुरू हो गई। अच्छी बारिश के कारण दिनभर उमस से परेशान लोगों को राहत मिली।
धौलपुर के बाड़ी में बिजली गिरने से 3 घरों को नुकसान
धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे की बजरंग कॉलोनी के होद मोहल्ले गली नंबर 5 में बिजली गिरी। इसके कारण 3 घरों को नुकसान हुआ है और कई घरों में बिजली उपकरण खराब हो गए। एक मकान की छत पर लगी पानी की टंकी का पिलर भी टूट गया।
धौलपुर के बाड़ी कस्बे में 4 इंच बरसात
- धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में शनिवार सुबह 8 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, जो 10 बजे तक चलता रहा। इस दौरान चार इंच बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों की गलियों में पानी भर गया है।
- हनुमान मंदिर में शिव परिवार पानी में डूब गया। गलियों में पानी भरने के कारण लोगों का रास्तों से निकलना मुश्किल हो गया। अच्छी बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
नागौर में हुई सीजन की पहली अच्छी बरसात
नागौर में शनिवार को सीजन की पहली अच्छी बारिश हुई है। इस दौरान पुराने अस्पताल, लोढों का चौक, नया दरवाजा, किले की ढाल समेत विभिन्न इलाकों के नाले बरसाती पानी से लबालब हो गए।
मकराना में सड़क पर 3 फीट तक पानी भरा
- नागौर जिले के मकराना में बारिश से सड़कें लबालब हो गईं। यहां एक घंटे में 26 एमएम बारिश हुई। मानसून की पहली अच्छी बारिश में लोग घरों से बाहर निकल आए।
- गुलजारपुरा, इकबालपुरा, भाकरों की ढाणी, नदी मोहल्ला, अली चेंबर, कन्या पाठशाला गली की तरफ सड़क पर 2 फीट तक पानी बहने लगा। अस्पताल रोड पर तीन फीट पानी भर गया। यहां कुछ घरों और दुकानों में पानी चला गया।
डीग शहर में डेढ़ घंटे जोरदार बरसात, घरों में घुसा पानी
- डीग शहर में शनिवार सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। लगातार बारिश के कारण मेला मैदान में 2 फीट पानी भर गया।
- वार्ड नंबर 15 में घरों में पानी घुस गया। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डेढ़ घंटे की बरसात ने नगर परिषद के नालों की सफाई और पानी निकासी के सारे दावों की पोल खोल दी।
डीग जिले के नगर कस्बे में सड़क पर 1 फीट तक भरा पानी
डीग जिले के नगर कस्बे में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई। इसके बाद दोपहर तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। इस दौरान मुख्य बाजार में रोड पर एक फीट तक पानी भर गया। इसके कारण वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बीकानेर में सड़कें पानी से लबालब
बीकानेर में शनिवार दोपहर तेज बारिश के बाद केईएम रोड पानी में डूब गई। इस दौरान सड़क पर दो से ढाई फीट तक पानी नजर आया। दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया।
लगातार बारिश से बहने लगा झरना
भरतपुर के बयाना के इमलिया कुंड, ग्वालखो धाम, दर्र बराहना, शेरगढ़ सहित कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस कारण एक-दो स्थानों पर झरने भी बहने लगे हैं।
भिवाड़ी में सुबह से हो रही है बारिश
- खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में शनिवार सुबह 5 बजे से लगातार बारिश हो रही है। भिवाड़ी में बाइपास पर तीन से चार फीट तक पानी भर गया। पार्श्वनाथ मॉल के आसपास का पूरा एरिया लबालब है। भिवाड़ी बाइपास का हाल भी यही है।
बिजली गिरने से 12 जानवरों की मौत
- भरतपुर के बयाना में शुक्रवार रात करीब 11 बजे आकाशीय बिजली गिरने से बाड़े में बंधे 12 पशुओं की मौत हो गई।
- धमाके की आवाज सुनकर परिवार बाहर आया तो देखा सभी पशु जल गए हैं। परिवार ने बताया कि 8 भैंस और 4 बछड़ों की मौत हुई है।
मानसून की एंट्री के साथ ही किसानों ने शुरू की बुवाई
- सीकर में सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। आज न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
- यहां सुबह न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
- शुक्रवार को हुई बारिश के बाद सीकर के ग्रामीण इलाकों में किसानों ने बुवाई की तैयारी कर ली है।
भरतपुर में शनिवार सुबह से हो रही हल्की बारिश
- भरतपुर जिले में सुबह से ही घने काले बादल छाए हुए हैं। बादलों के साथ तेज हवाएं चली। इसके बाद कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई।
- नदबई में तेज बारिश का दौर जारी है। सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है। इसके अलावा भरतपुर शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी जारी है।
अजमेर में दो दिन लगातार बारिश के बाद मौसम सुहावना
अजमेर में शनिवार सुबह से बादल छाए हैं। उमस बरकरार है। शुक्रवार रात को कुछ स्थानों पर रिमझिम बरसात हुई थी।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
सूखे पड़े 15 बांधों में हुई पानी की आवक
- बारिश के चलते सवाई माधोपुर के गलाइ सागर, पाली के हेमावास, बूंदी का गरढा डैम, अजमेर के पुष्कर तालाब समेत अन्य कई बांध में पानी की आवक हुई।
- इनके अलावा कुछ बड़े बांध जैसे जवाहर सागर, छापी बांध और बीसलपुर बांध में भी लोकल स्तर पर बरसात होने से पानी की आवक हुई।
- जल संसाधन की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून से पहले 23 जून तक प्रदेश 691 बांध में से 526 बांध बिल्कुल सूखे थे। 161 बांधों में आंशिक तौर पर पानी था और 4 बांध फुल थे।
- मानसून आने के बाद 28 जून तक सूखे बांधों की संख्या 511 रह गई। वहीं, आंशिक भरे बांधों की संख्या बढ़कर 176 हो गई। यानी सूखे पड़े 15 बांधों में पानी की आवक हुई है।