राजस्थान में झमाझम बारिश, सड़क पर आया नदी का पानी, थमी वाहनों की आवाजाही

सिरोही जिले के माउंट आबू और रेवदर क्षेत्र में हुई बारिश के चलते अरावली की पहाड़ियों से आने वाला पानी झाबुआ नदी में बढ़ गया है. जिससे रेवदर मार्ग पर तेज बहाव के कारण आवागमन कई घंटों तक बंद रहा.
यह मार्ग रेवदर और आबूरोड उपखंड को जोड़ने वाला स्टेट हाइवे है, और पानी भर जाने के कारण लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा.
पुल निर्माण ना होने से दिक्कत
सोमवार को माउंट आबू और अरावली की पहाड़ियों में बारिश होने के कारण गिरवर और चंडेला के बीच बहने वाली झाबुआ नदी में जल स्तर बढ़ गया. पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से वैकल्पिक मार्ग पर पानी भर गया.
ये भी पढ़ें: अजब-गजब चोर, सोना-चांदी नहीं..29 लाख के काजू-बादाम ले उड़े, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई एक-एक हरकतें
इससे वाहनों की आवाजाही रुक गई. सूचना मिलने पर गिरवर चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आवागमन को मूंगथला-चनार मार्ग से डायवर्ट कर दिया गया.
औसत से कम बारिश
राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, लेकिन सिरोही जिले में इस साल औसत से कम बारिश हुई है. जिले की औसत बारिश 906 मिमी है, लेकिन शिवगंज को छोड़कर कहीं भी औसत बारिश नहीं हुई. माउंट आबू में अब तक सबसे ज्यादा 1339 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम देलदर में 389 मिमी बारिश हुई है. कम बारिश के कारण जलस्रोतों में पानी की आवक भी कम हुई है, जिससे किसान और आमजन चिंतित हैं.
ये भी पढ़ें: गाय की ये नस्लें हैं नोट छापने की मशीन, कर लिया पालन तो पैसे गिनते-गिनते जाएंगे थक, 3 हजार लीटर तक देती है दूध
Tags: Bad weather, Local18
FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 10:04 IST