Heavy Rain Warning In Rajasthan On August 18 – मौसम का ताजा अपडेटः राजस्थान में 18 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में दूसरे दौर की बारिश का इंतजार 18 अगस्त से खत्म होने जा रहा है।
जयपुर। राजस्थान में दूसरे दौर की बारिश का इंतजार 18 अगस्त से खत्म होने जा रहा है। उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में 18 अगस्त को भारी बारिश का यलो अर्लट जारी किया गया है। वहीं, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की चेतावनी दी गई है। उधर, कोटा संभाग में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान में मानसून को लेकर किसी प्रकार की चेतावनी नहीं दी गई है।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में 17 से 18 अगस्त के बीच कम दबाव का क्षेत्र बनेगा। जिसका असर उदयपुर संभाग के डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिले में ज्यादा दिखाई देगा। दोनों जिलो में 70 एमएम बारिश दर्ज हो सकती है, जिसके चलते यलो अर्लट जारी किया गया है। इसके अलावा प्रतापगढ़ झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, कोटा, बारां, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिले में एक-दो स्थान पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र का असर 20 अगस्त से दिखाई देगा। इससे पहले दक्षिणी राजस्थान के दो जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते यलो अर्लट जारी किया गया है। कम दबाव क्षेत्र का असर 22 अगस्त से पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर दिखाई देगा, जिसके चलते भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
तापमान में आएगा बदलाव
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में दूसरे दौर की बारिश से पहले ही तापमान में बदलाव भी दिखाई देगा। अधिकतम तापमान की बात करें तो 16 से 20 अगस्त के बीच इसके 34 डिग्री तक रहने की संभावना है। उसी प्रकार न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान की बात करें तो गंगानगर 40.7 डिग्री के साथ प्रदेश में सबसे गर्म बना हुआ है।