Heavy Rainfall Alert in Uttarakhand Bihar Sikkim Arunachal Assam and Meghalaya, 15 August Weather, IMD | IMD Weather Update: अगले 5 दिन इन 6 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, 15 अगस्त को आजादी के जश्न पर भी पड़ेगा असर

नई दिल्लीPublished: Aug 11, 2023 11:08:14 pm
IMD Weather Update: बीते कुछ सप्ताह से देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। कई जगहों पर एक ही दिन में जरूरत से ज्यादा बारिश होने के कारण बाढ़ और जलजमाव की समस्या से लोग त्रस्त है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
अगले 5 दिन इन 6 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, 15 अगस्त को आजादी के जश्न पर भी पड़ेगा असर
IMD Weather Update: बीते कुछ सप्ताह से देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। इससे खरीफ फसल की खेती करने वाले किसानों को तो खासा फायदा हुआ है। लेकिन जरूरत से ज्यादा बारिश होने के कारण कई राज्यों के बड़े हिस्से में बाढ़, जलजमाव की समस्या भी शुरू देखी गई है। इस बीच अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया है, उससे आगे भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। उसके बाद सक्रिय मानसून की स्थिति में गिरावट आएगी।