सीकर सहित राजस्थान में हो रही भारी बारिश, कलेक्टर और एसपी उतरे दौरे पर, इन जिलों में हुई भारी बारिश-heavy-rains-are-happening-in-rajasthan-including-sikar-collector-and-sp-went-on-tour-heavy-rains-occurred

सीकर. सीकर में पिछले कई घंटे से लगातार बारिश हो रही है. सीकर सहित राजस्थान के अनेक जिलों में बारिश ने कहर बरपा रखा है. बारिश के कारण अधिकांश शहरों के निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. सीकर शहर में आज सुबह से रुक रुक कर बारिश हो रही है. यहां भी निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो चुके हैं.
कलेक्टर और एसपी उतरे दौरे परसीकर में आज सुबह 3 घंटे तक तेज बारिश हुई. इस बारिश के चलते सीकर में ज्यादातर इलाकों में जलभराव हो चुके हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी और जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और वहां व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
यहां हाल है बेहालसीकर में सुबह बारिश के चलते नवलगढ़ रोड कोचिंग एरिया पर जलभराव हो रखा है. यहां ट्रैफिक पुलिस थाना से लेकर देवजी की प्याऊ तक करीब 4 फीट तक जलभराव रहा. पानी भरने के कारण कई गाड़ियां पानी के बीच ही फंसी रही है, करीब 250 से ज्यादा दुकानें बंद रही.
इसके अलावा सीकर में बजाज रोड पर करीब 1 किलोमीटर के दायरे में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. भारी बारिश के कारण यहां पर 3 फीट तक पानी भर गया है. इस रास्ते से आवगमन पुरी बाधित है. इसके अलावा सूरजपोल गेट इस एरिया में भी भारी बारिश के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है.
24 घंटों में हुई भारी बारिशमौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. दौसा, सीकर, नागौर तथा जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं जयपुर जिले में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश जयपुर तहसील में 150 एमएम व पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 107 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
जानें मौसम का पूर्वानुमानमौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 21:20 IST