दौसा में तेज अंधड़ के साथ भारी बारिश, ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल, घरों के उड़े टीन-टप्पर

Last Updated:May 22, 2025, 07:20 IST
Dausa Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है तो कहीं तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश हो रही है. दौसा जिले में अंधड़ के साथ हुई बारिश के चलते कई जगह बिजली के पोल गिर गए….और पढ़ें
दौसा जिले में गर्मी अपना तेवर लगातार बढ़ाती जा रही है और तेज धूप के चलते लोग कहीं दोपहर में आ जा नहीं रहे हैं. लेकिन, बुधवार दोपहर बाद से दौसा जिले का मौसम बदला हुआ है. दौसा जिले में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. हालांकि अंधड़ के साथ हुई बारिश के चलते आम-जनजीवन प्रभावित हुआ और ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई.

दोसा के महुआ उपखंड मुख्यालय में भी बारिश का दौर देखने को मिला है. वहीं बांदीकुई के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने के बाद तापमान में गिरावट आई है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर गांवों में अंधड़ की वजह से विद्युत आपूर्ति हुई बाधित हो गई और पेड़ व बिजली के पोल गिर गए. साथ ही कच्चे मकान टीन और टप्पर धराशाही हो गए. लोगों का कहना है कि गर्मी भी खूब है तो बरसात ने तापमान में गिरावट ला दी है, जिसके चलते गर्मी से राहत मिली है.

दौसा जिले में कई बार बारिश का दौर चला तो कई बार धूप भी तेज नजर आई. हालांकि बुधवार की शाम तेज अंधड़ का दौड़ शुरू हो गया और धूल भरी आंधी भी चलने लगी. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियां होने लगी. लोगों का कहना है कि बुधवार की दोपहर को अलग-अलग समय में अलग-अलग जगहों पर बारिश का दौर चला, जिससे गर्मी से राहत मिली है.

घूमना गांव निवासी रामकिशोर मीणा ने बताया कि दौसा जिले में बुधवार को हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से सुकून तो मिला है, लेकिन फिर आज तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. दौसा जिले में दोपहर के समय तापमान लगभग 41 से 42 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. जिससे फिर लोगों को गर्मी सताने लगेगी हालांकि दौसा जिले में बारिश हुई है बारिश होने के बाद लोगों को ऐसा लगा है कि गर्मी से सुकून मिल रहा है.

दौसा जिले में अचानक मौसम बदलने और अंधड़ के साथ हुई बारिश के बाद देर रात लोगों को सर्दी जैसी फील आने लगी. लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा. जिले में यह अनोखा मौसम पहली बार देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि दोपहर में तेज गर्मी लगती है और रात के समय सर्दी लगने लगी.
homerajasthan
दौसा में अंधड़ और बारिश का कहर, घरों के उड़े छप्पर, ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल
 


