Rajasthan
भारी बारिश ने बिगाड़ा रसोई का जायका, आलू और टमाटर भी नहीं खरीद पा रहे लोग

लगातार बारिश से लौकी, टमाटर, टिंडा, करेला सहित आधा दर्जन सब्जियों की फसलें खत्म हो रही हैं. मिर्च, भिंडी, ग्वार फली व चंवरा फली की पैदावार भी कम हो गई है. ऐसे में लोकल सब्जियों की आवक बंद हो गई है. इस वजह से टमाटर, तुरई व करेले के भाव 40 से 50 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गए हैं.