National
heavy traffic jam in Delhi due to Farmers protest tear gas shells fired on farmers | शंभू बॉर्डर पहुंचा किसानों का दिल्ली मार्च, पथराव के बाद प्रदर्शनकारियों पर दागे गए आंसू गैस के गोले

Farmers Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया है।
अपनी मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान संगठन दिल्ली की सीमाओं पर तैनात हो चुके हैं। पिछली बार की तरह ही इस बार भी किसान अपनी मांगों के लिए विरोध पर उतर गए हैं। बता दें कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत अपनी और कई मांगों को स्वीकार कराने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए राज्यों की सीमाओं पर जवानों का कड़ा पहरा है।