Heera Lal Saini And Woman Constable Video Viral Case Latest Update – अश्लील वीडियो मामलाः हीरालाल के साथ महिला कांस्टेबल भी होगी बर्खास्त

अश्लील वीडियो वायरल मामले में पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर सरकार कड़ा कदम उठा रही है।

जयपुर। अश्लील वीडियो वायरल मामले में पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर सरकार कड़ा कदम उठा रही है। आरपीएस हीरालाल के साथ वीडियो में दिख रही महिला कांस्टेबल को भी सेवा से बर्खास्त किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय ने दोनों के खिलाफ मेजर पैनल्टी का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है। इस पर मुख्यमंत्री ने बुधवार को ही मुहर लगा दी, जिसके बाद गृह विभाग ने अग्रिम कार्रवाई के लिए कार्मिक विभाग को भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार सरकार ने मामले में गम्भीर कार्रवाई का आदेश दिया है। नियमों में मेजर पैनल्टी में बर्खास्ती भी शामिल है। हीरालाल व महिला कांस्टेबल को अश्लील वीडियो वायरल होने पर मुख्यालय ने 8 सितम्बर को निलम्बित किया था। इसके बाद एसओजी ने मामला दर्ज कर 9 सितम्बर को हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया था। फिर 12 सितम्बर को महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभी एसओजी की रिमांड पर हैं।
पुलिस मुख्यालय ने दोनों को खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा के नियम 16/18 के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है। कार्रवाई दोनों के खिलाफ है, इसलिए कार्रवाई नियम 16 के बजाय 16/18 के तहत की जा रही है। मामले में आरपीएस के शामिल होने के कारण कार्रवाई मुख्यालय स्तर पर नहीं की जा सकती। ऐसे में फाइल गृह विभाग को भेजी गई थी। एक ही मामला होने के कारण महिला के खिलाफ कार्रवाई जिला पुलिस के बजाय हीरालाल के साथ ही सरकार स्तर पर की जा रही है।