हैलो…मैं IRS अधिकारी बोल रहा हूं आप मेरा एक काम करेंगी, 25 खूबसूरत लड़कियों को फंसाकर कर लिए वारे न्यारे
जोधपुर. फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर दो दर्जन से ज्यादा लड़कियों को फंसाने वाले शख्स को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी अपने आपको नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जयपुर का नया जोनल डायरेक्टर होने का दावा करता था. इसी दावे के साथ वह लड़कियों से चैट करता था. बाद में किसी न किसी बहाने उनसे लाखों रुपये ऐंठ लेता. लेकिन आखिरकार एक लड़की को शक हुआ तो उसने जयपुर एनसीबी की महिला सब इंस्पेक्टर को इस बारे बताया. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और फर्जी आईआरएस अधिकारी पकड़ा गया.
NCB के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने बताया कि 6 नवंबर को NCB जयपुर ऑफिस की सब इंस्पेक्टर कृतिका गोयल को व्हाट्सएप पर एक प्रेस विज्ञप्ति मिली. उस पर सर्वेश कुमावत नाम के शख्स ने साइन कर रखे थे. वह खुद को NCB जयपुर का नव नियुक्त जोनल डायरेक्टर होने का दावा कर रहा था. कृतिका को इस बारे में दिल्ली एक लड़की ने बताया था. विज्ञप्ति में जोनल डायरेक्टर के रूप में सर्वेश कुमावत का नाम देखकर विभाग की सब इंस्पेक्टर का दिमाग घूम गया.
जयपुर में दर्ज हुई आरोपी के खिलाफ एफआईआरउसने तत्काल इस बारे में अपने सुपरिटेंडेंटअवधेश कुमार को बताया. उन्होंने इसकी जानकारी विभाग के वास्तविक जयपुर जोनल डायरेक्टर आईआरएस घनश्याम सोनी को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जोनल डायरेक्टर सोनी को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए. इस पर सब इंस्पेक्टर कृतिका ने जयपुर के विद्याधर नगर थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. बाद में पुलिस ने भी सक्रियता बरतते हुए जांच शुरू कर दी.
कई लड़के और लड़कियों को फंसा रखा हैजांच में सामने आया कि सर्वेश कुमार फर्जी IRS अधिकारी बना हुआ है. वह अपने आपको 2020 बैच का IRS बताता है. उसने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर कई लड़के और लड़कियों को फंसा रखा है. कई लड़कियों को शादी का झांसा देकर और कई को कुछ और झांसा देकर उनसे लाखों रुपये हड़प चुका है. वह लड़कियों को कहता था कि उसका एकाउंट एक बड़ा ट्रांसजंक्शन होने के कारण ब्लॉक हो गया. कुछ रुपये भेजो जल्द ही वापस भेजता हूं.
आरोपी को जयपुर से दबोचा गया हैपुलिस ने आरोपी के नंबर ट्रेस किए तो शनिवार को उसकी लोकेशन जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक होटल की आई. इस पर पुलिस और एनसीबी की टीम उस लोकेशन पर पहुंच गई और उसे होटल से दबोच लिया. पुलिस ने उसके मोबाइल और सोशल मीडिया एकांउट्स को खंगाला तो सामने आया कि उसने करीब 25 लड़कियों को अपने जाल में फंसा रखा है. इनमें तीन जयपुर की बताई जा रही है.
उज्जैन का रहने वाला बताया जा रहा है आरोपीपकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला बताया जा रहा है. उसके पास से आईडी कार्ड, मंत्रालयों के दस्तावेज और कुछ फर्जी फोटो बरामद हुए हैं. पुलिस उसके चंगुल में फंसी अन्य लड़कियों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है ताकि पूरे मामले का विस्तृत खुलासा हो सके. बहरहाल पुलिस इस केस से जुड़े सभी तार जोड़ने में जुटी है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 11:10 IST