5 घंटे में ही भर गया हेलमेट बनानी वाली कंपनी का IPO, GMP देख आपका भी पैसा लगाने को ललचाएगा दिल

Last Updated:October 30, 2025, 15:22 IST
Studds Accessories IPO- स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 तय की है और इसके जरिए करीब ₹455.49 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. खास बात यह है कि यह पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में है. यानी कोई नए शेयर जारी नहीं हुए हैं.
स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 है.
नई दिल्ली. भारत की मशहूर हेलमेट बनाने वाली कंपनी स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड ( Ltd) का IPO आज खुला. इश्यू के शेयरों के लिए निवेशक 3 नवंबर तक बोली लगा सकते हैं. स्टड्स एक्ससेसरीज आईपीओ को निवेशकों का जोरदार समर्थन मिला है और खुलने के पांच घंटे के भीतर ही यह पूरी तरह भर गया. दोपहर बाद तीन बजे तक इश्यू 1.08 गुना भर चुका था. रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से को सबसे ज्यादा बोलियां मिलीं और यह पोर्शन 1.64 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. ग्रे मार्केट में भी स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं.
स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹557 से ₹585 तय की है और इसके जरिए करीब ₹455.49 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. खास बात यह है कि यह पूरा IPO ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में है. यानी कोई नए शेयर जारी नहीं हुए हैं, बल्कि पुराने शेयरधारक अपने शेयर बेच रहे हैं. इसी वजह से IPO से जो पैसा आएगा, वह कंपनी की बजाय शेयर बेचने वाले निवेशकों के पास जाएगा. शेयरों का अलॉटमेंट 4 नवंबर 2025 को होने की संभावना है, और लिस्टिंग 7 नवंबर 2025 को BSE और NSE पर हो सकती है.
स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ लॉट साइज
स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड के IPO में कुल 77.86 लाख शेयर बेचने के लिए रखे गए हैं. इश्यू के एक लाट में 25 शेयर हैं. कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगाना जरूरी है. इस तरह आपको अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस आईपीओ में 14625 रुपये लगाने होंगे. इश्यू में प्रमोटर्स मधु भूषण खुराना, सिद्धार्थ भूषण खुराना और चंद खुराना मिलकर 67 लाख शेयर बेच रहे हैं. इसके बाद प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 78.8% से घटकर 61.8% हो जाएगी.
स्टड्स एक्सेसरीज आईपीओ GMP
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट आईपीओवॉच.इन के अनुसार, स्टड्स एक्सेसरीज के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी ₹53 प्रति शेयर बताया जा रहा है. यानी मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग प्राइस बैंड के ऊपरी भाव 585 रुपये की तुलना में 9.23 फीसदी प्रीमियम के साथ 638 रुपये पर हो सकती है.
बाजार जानकारों का कहना है कि भारत में टू-व्हीलर बाजार तेजी से बढ़ रहा है और स्टड्स एक्सेसरीज इस बाजार में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसलिए यह IPO शॉर्ट-टर्म मुनाफा के साथ-साथ लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए भी अच्छा मौका हो सकता है.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 30, 2025, 15:22 IST
homebusiness
5 घंटे में ही भर गया हेलमेट बनानी वाली कंपनी का आईपीओ, GMP ललचा रहा है सबको



