Entertainment

धर्मेंद्र को यादकर इमोशनल हुईं हेमा मालिनी, प्रेयर मीट के दिन लिखा लंबा पोस्ट, दिखाई अनदेखी तस्वीरें

Last Updated:November 27, 2025, 19:57 IST

Hema Malini On Dharmendra After Death: 24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन के बाद से उनकी दूसरी पत्नी और हीरोइन हेमा मालिनी गहरे शोक में हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के साथ अपनी यादगार तस्वीरें शेयर करके अपने निजी नुकसान पर जज्बात बयां किए.dharmendra hema malini, dharmendra death, dharmendra prayer meet, hema malini on dharmendra after death

नई दिल्ली: सुपरस्टार धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे पहुंचे हैं. उनका 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को निधन हो गया था. वे ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर पर आराम कर रहे थे. धर्मेंद्र के गुजरने से बॉलीवुड में खालीपन पसर गया है. हेमा मालिनी के लिए यह बड़ा निजी नुकसान था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर बयां भी किया. (फोटो साभार: X@dreamgirlhema)

dharmendra hema malini, dharmendra death, dharmendra prayer meet, hema malini on dharmendra after death

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से पहले हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने धर्मेंद्र के साथ बीते सालों के कई अनदेखी और खुशहाल पलों की तस्वीरें शेयर कीं. उनकी एक तस्वीर सालगिरह की थी, जिसमें दोनों के गले में बड़ी सी माला डली हुई थी और वे कैमरे के लिए मुस्कुरा रहे थे. (फोटो साभार: X@dreamgirlhema)

dharmendra hema malini, dharmendra death, dharmendra prayer meet, hema malini on dharmendra after death

एक अन्य तस्वीर में धर्मेंद्र ने हेमा की ओर से मिले फूलों का गुलदस्ता पकड़ा हुआ था. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टू द लव ऑफ माय लाइफ.’ (फोटो साभार: X@dreamgirlhema)

Add as Preferred Source on Google

dharmendra hema malini, dharmendra death, dharmendra prayer meet, hema malini on dharmendra after death

तीसरी तस्वीर में ईशा देओल और धर्मेंद्र सफेद शर्ट में ट्विनिंग करते हुए कैमरे के लिए मुस्कुरा रहे थे. हेमा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ खूबसूरत फैमिली मोमेंट… ये तस्वीरें मेरे लिए बहुत खास हैं.’ उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘मुझे पता है कि ये बहुत सारी तस्वीरें हैं, लेकिन ये कभी पब्लिश नहीं हुईं और इन्हें देखकर मेरे जज्बात उमड़ रहे हैं.’ (फोटो साभार: X@dreamgirlhema)

dharmendra hema malini, dharmendra death, dharmendra prayer meet, hema malini on dharmendra after death

हेमा मालिनी ने एक अन्य लंबे पोस्ट में लिखा, ‘धरमजी, मेरे लिए बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी दो बेटियों ईशा-अहाना के पिता, दोस्त, दार्शनिक. वह मेरे लिए सबकुछ थे. हमेशा अच्छे-बुरे वक्त से गुजरे. उन्होंने सरल और दोस्ताना बर्ताव से मेरे परिवार के सभी लोगों का दिल जीता और हमेशा सभी के साथ स्नेह और रुचि दिखाई. (फोटो साभार: X@dreamgirlhema)

dharmendra hema malini, dharmendra death, dharmendra prayer meet, hema malini on dharmendra after death

हेमा मालिनी ने आगे लिखा, ‘एक पब्लिक फिगर के रूप में उनके टैलेंट, पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता और अपील ने उन्हें सभी दिग्गजों में एक अनूठा शख्स बना दिया. मैं निजी नुकसान को शब्दों में बयान नहीं कर सकती जो जिंदगी भर बना रहेगा. सालों के साथ के बाद मेरे पास सिर्फ खास यादें, जिसके सहारे खास मोमेंट को दोबारा जीऊंगी. (फोटो साभार: X@dreamgirlhema)

dharmendra hema malini, dharmendra death, dharmendra prayer meet, hema malini on dharmendra after death

धर्मेंद्र ने 1954 में सिर्फ 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी. पहली शादी से उनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी, विजेता और अजीता हुए. वे मुंबई शिफ्ट हुए, तो उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुई. दोनों ने साथ में ‘शराफत’ और ‘तुम हसीन मैं जवान’, ‘फिर नया जमाना’, ‘सीता और गीता’, ‘राजा जानी’, ‘जुगनू’, ‘पत्थर और पायल’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया. (फोटो साभार: X@dreamgirlhema)

dharmendra hema malini, dharmendra death, dharmendra prayer meet, hema malini on dharmendra after death

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने 1980 में शादी कर ली, जबकि उस वक्त धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे. उनके रिश्ते पर काफी चर्चा हुई, लेकिन समय के साथ उनका रिश्ता मजबूत बना रहा. धर्मेंद्र आखिरी बार वॉर ड्रामा ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगे. (फोटो साभार: X@dreamgirlhema)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 27, 2025, 19:57 IST

homeentertainment

धर्मेंद्र को यादकर इमोशनल हुईं हेमा मालिनी, प्रेयर मीट के दिन लिखा लंबा पोस्ट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj