धर्मेंद्र स्वस्थ, निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी-ईशा देओल नाराज

Last Updated:November 11, 2025, 13:11 IST
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र बीते दिन यानी सोमवार से सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसी बीच उनके निधन की भी झूठी खबरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं. इसी बीच हेमा मालिनी ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए अपना गु्स्सा जाहिर किया है.
वायरल हो रहा हेमा का पोस्ट
नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर धर्मेंद्र की हालत स्थिर बनी हुई है, लेकिन एक्टर को लेकर तरह तरह की अफवाहें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरों ने तो सनसनी मचा दी है. खुद हेमा मालिनी ने इन अफवाहों के बाद पोस्ट शेयर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने ऐसी खबरों को गैर जिम्मेदाराना बताया है.
मुं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और उनका इलाज चल रहा है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर अचानक उनके निधन की अफवाहें फैलने लगीं, जिससे परिवार और फैंस दोनों परेशान हो गए.
ईशा देओल ने किया था अफवाहों का खंडन
पहले उनकी बेटी ईशा देओल ने आगे आकर इन खबरों का खंडन किया था. अब धर्मेंद्र की पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी सोशल मीडिया पर गुस्सा जताया है. उन्होंने लिखा, “जो हो रहा है वो माफी के लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल्स ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जिसका इलाज चल रहा है और जो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना है. कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें.’
View this post on Instagram



