हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, VIDEO में दिखी सनी-बॉबी-प्रकाश कौर की झलक

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, VIDEO में दिखी सनी-बॉबी-प्रकाश कौर की झलक
hema malini emotional tribute to dharmendra: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र आज भले ही हमारे साथ न हो लेकिन उनके निभाए गए किरदार आज भी हमारे जहन में बसे हैं. हाल ही में हेमा मालिनी ने भी एक भावुक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर चारों तरफ भावुक माहौल हो गया है. उन्होंने हाल ही में दिल्ली में प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया. धर्मेन्द्र की पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने एक्टर के सम्मान में एक खास ट्रिब्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.इस वीडियो में धर्मेन्द्र के जवानी के दिनों की कई झलकियां दिखाई गई हैं. यह वीडियो धर्मेन्द्र की पुरानी फिल्मों के यादगार सीन को जोड़कर तैयार किया है. इसे देखकर फैंस काफी भावुक हो रहे हैं. वीडियो में धर्मेन्द्र की दमदार पर्सनैलिटी, उनका आकर्षण और अभिनय की झलक साफ नजर आती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, VIDEO में दिखी सनी-बॉबी-प्रकाश कौर की झलक




