Entertainment
सौतन से कभी नहीं की मुलाकात, न ही हुई कभी बात, धर्मेंद्र से अलग रहने पर बोलीं हेमा मालिनी- ‘कोई भी पत्नी…’

03
हेमा मालिनी ने असामान्य हालातों के साथ समझौता कर लिया था. वे गुस्सा नहीं होतीं. एक्ट्रेस को गर्व है कि उन्होंने बेटियों को अच्छे से पाला-पोसा है. वे कहती हैं, ‘मैं इसे लेकर खराब महसूस नहीं करती. मैं अपनी जिंदगी से खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं, जिनकी मैंने अच्छे से परवरिश की है. यकीनन, वे (धर्मेंद्र) हमेशा, हर जगह साथ होते हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@dreamgirlhemamalini)