Entertainment

हेमा मालिनी ने संजीव कुमार को कराया बाहर, शत्रुघ्न सिन्हा की लगी लॉटरी, फिल्म ने BO पर कर डाली थी 5 गुना कमाई

नई दिल्ली. बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. आज 16 अक्टूबर को एक्ट्रेस 76 साल की हो गई हैं. इन दिनों राजनीति में सक्रिय हेमा मालिनी बॉलीवुड में लंबी और काफी सफल पारी खेल चुकी हैं. अपनी खूबसूरती और कमाल की अदाकारी से दर्शकों के छक्के छुड़ाने के बाद अब हेमा मालिनी लोगों का राजनीति में प्रतिनिधित्व कर रही हैं. ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी का 70-80 के दशक में बॉलीवुड में ऐसा जलवा था कि वो अपनी शर्तों पर काम करती थीं. फिल्ममेकर्स फिल्म में उनकी मौजूदगी के लिए हर शर्त मानने को तैयार रहते थे.

बॉलीवुड के गलियारों में 70 के दशक का एक किस्सा बहुत मशहूर है. ये किस्सा लव ट्रायंगल के इर्द-गिर्द घूमता है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के रिश्ते की तो आपने खूब चर्चा सुनी होगी और कई किस्से भी पढ़े होंगे. लेकिन इसी इंडस्ट्री में एक और हीरो थे जो चोरी-चुपके हेमा मालिनी पर मरते थे और दिल-ही-दिल में उन्हें पाने की ख्वाहिश रखते थे.

Hema Malini Birthday, Hema Malini Age, hema malini got sanjeev kuamr out of film, Hema Malini Movies, Hema Malini Dream Girl, Hema Malini Husband, Hema Malini Daughter, Hema Malini Son, Hema Malini Religion, Hema Malini Net Worth, Hema Malini Unknown Facts, shatrughan sinha, sanjeev kumar
‘दोस्त’ बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.

हेमा ने संजीव कुमार को फिल्म से कराया बाहरशायद आपने इस हीरो के नाम का अंदाजा लगा लिया होगा. ये और कोई नहीं बल्कि ‘शोले’ के ठाकुर यानी संजीव कुमार थे. 1975 की इस ब्लॉकबस्टर में संजीव कुमार, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने स्क्रीन साझा किया था, लेकिन इस फिल्म की रिलीज से ठीक एक साल पहले आई फिल्म में भी ये तीनों साथ दिखते अगर हेमा मालिनी ने संजीव कुमार को बाहर न करवाया होता.

शत्रुघ्न सिन्हा नहीं थे पहली पसंदये किस्सा साल 1974 का है. एक फिल्म ‘दोस्त’ आई थी जिसमें धर्मेन्द्र और शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में दिखे थे. इन दोनों ही एक्टर्स ने अपने लाजवाब अभिनय से खूब वाहवाही बटोरी थी, लेकिन इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए शत्रुघ्न सिन्हा कभी भी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. इस रोल में पहले संजीव कुमार को कास्ट किया गया था.

संजीव कुमार हेमा को दे बैठे थे दिलदरअसल, ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी धर्मेंद्र को डेट कर रही थीं, लेकिन संजीव कुमार एक्ट्रेस से प्यार करते थे और वो उन्हें प्रपोज कर चुके थे. एक्ट्रेस ने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया था और वो उनके और धर्मेंद्र के साथ एक ही फिल्म में काम नहीं करना चाहती थीं. उनके कहने पर मेकर्स ने संजीव कुमार को बाहर का रास्ता दिखाते हुए शत्रुघ्न सिन्हा को कास्ट कर लिया.

5 गुना की थी कमाईइस फिल्म से शत्रुघ्न सिन्हा की किस्मत चमक उठी थी. 1 करोड़ के बजट में बनी फिल्म दोस्त ने बॉक्स-ऑफिस पर ऐसा कहर ढाया था कि नोटों की बारिश हो गई थी. फिल्म ने लगभग 5 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था.

Tags: Dharmendra, Entertainment Special, Hema malini, Sanjeev Kumar

FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 13:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj