Entertainment

हेमा मालिनी ने बिना फीस मीरा फिल्म में निभाया अहम किरदार

Last Updated:October 16, 2025, 04:01 IST

साल 1979 में हेमा मालिनी ने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसमें विनोद खन्ना लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म की बजट काफी कम था. एक वक्त पर आकर तो बजट के चलते फिल्म अधर में लटक गई थी. फिर हेमा मालिनी ने बिना फीस लिए फिल्म में काम किया था.

नई दिल्ली. हेमा मालिनी ने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए हैं. लेकिन साल 1979 में उन्होंने एक ऐसा रोल निभाया था, जिसमें इससे पहले वह कभी नजर नहीं आई थीं. इस फिल्म में हेमा ने बिना फीस लिए काम किया था.

Hema Malini, raj kapoor, sapno ka saudagar, sapna ka saudagar hit or flop, sapno ka saudagar collection, dream girl, हेमा मालिनी, सपनों का सौदागर, हेमा मालिनी की डेब्यू फिल्म, राज कपूर

हेमा मालिनी ने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. एक समय था जब मेकर्स के बीच उन्हें कास्ट करने की होड़ लगी रहती थी. इतना ही नहीं वह अपने दौर की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. आज यानी 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी का बर्थडे है. इस खास मौके पर जानते हैं उनकी इस फिल्म के बारे में.

हेमा मालिनी को जहां लोग मुंहमांगी फीस दिया करते थे, वही साल 1979 में उन्होंने बिना फीस लिए फिल्म ‘मीरा’ में काम किया था. गुलजार के निर्देशन में बनी ये फिल्म प्रेमजी ने प्रोड्यूस की थी. जो काफी समय से हेमा के साथ काम करना चाहते थे.

प्रेमजी को हर बार हेमा किसी न किसी वजह से मना कर दिया करती थी. उन्होंने कहा था कि अगर आप कोई पौराणिक एवं भक्ति की कोई यानी मीरा पर फिल्म बनाएंगे तो मैं आपकी फिल्म में जरूर काम करूंगी. हेमा मालिनी के कहने पर ही उन्होंने ये फिल्म बनाई थी.

इस फिल्म में हेमा मालिनी के अपोजिट विनोद खन्ना नजर आए थे. इस फिल्म के लिए मेकर्स के लिए हीरो को चुनना भी बड़ी चुनौती बन गया था. उन्हें फिल्म में कास्ट करने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

raja jani hema malini-2025-04-0d91ce1bc109bb4b89b83b8bc05e0024

प्रेमजी जी जब इस फिल्म पर काम कर रहे थे तो एक वक्त में आकर फिल्म बजट पर आकर रुक गई थी. हेमा मालिनी को जैसे ही पता चला कि उन्होंने प्रेम जी के से कहा कि ये फिल्म में भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम, आस्था और श्रद्धा के लिए कर रही हूं. मैं इसके लिए फीस चार्ज नहीं करूंगी. आप श्रद्धा से जो भी मुझे दोगे मैं रख लूंगी.

गौरतलब है कि चार दशक के सिने करियर में लगभग 150 फिल्मों में काम कर चुकीं हेमा ने अपने करियर में ‘सीता और गीता’, ‘प्रेम नगर’, ‘अमीर गरीब’, ‘शोले’, ‘महबूबा’, ‘चरस’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

बता दें कि इस फिल्म के बनने तक फिल्म पर अच्छा खासा पैसा खर्च हो चुका था. मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि फिल्म रिलीज होने के बाद जरूर मुनाफा कमाएगी. लेकिन अफसोस ‘मीरा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 16, 2025, 04:01 IST

homeentertainment

विनोद खन्ना की वो फिल्म, हेमा मालिनी ने किया था बिना फीस लिए काम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj