Entertainment
हेमा मालिनी, जितेंद्र से चुपके से कर रही थीं शादी, नशे में पहुंचे धर्मेंद्र, अभिनेत्री के पिता बोले, ‘मुझे हेमा से अकेले में..’

03
इंडियनए क्सप्रेस द्वारा साझा किए गए एक किस्से के अनुसार, ‘जितेंद्र के करीबी दोस्त ने राम कमल मुखर्जी की किताब बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में बताया कि अभिनेता कभी भी हेमा मालिनी से शादी नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि वो धर्मेंद्र से प्यार करती हैं. उन्होंने अपने दोस्त से कहा, ‘मैं हेमा से शादी नहीं करना चाहता. मैं उनसे प्यार नहीं करता और वो मुझसे प्यार नहीं करती. लेकिन मेरा परिवार चाहता है, इसलिए मैं कर सकता हूं. और वो बहुत अच्छी लड़की है.’