National
2 नावों में सवार थी उसकी जिंदगी, मैंने अपनी नाव…एक्ट्रेस की मौत का राज क्या?

दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी, हमने अपनी नाव डुबाकर उसका सफर आसान कर दिया… मौत से पहले भोजपुरी अभिनेत्री का WhatsApp स्टेटस पर लिखा इस मैसेज का राज अब तक नहीं खुल पाया है. आखिर इस खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत क्यों हुई… इसकी वजह खोजी जा रही है. पुलिस तफ्तीश में लगी है और मोबाइल से मौत का राज खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. (रिपोर्ट-विकास कुमार सिंह)