लो आ आदेश! बंद हो गए स्कूल, इस जिले के नौनिहालों को मिली गर्मी में राहत

गर्मी का मौसम आते ही लोगों की हालत खराब हो गई है. अभी मई का पहला ही हफ्ता बीता है और प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 43 को पार कर चुका है. आलम ये है कि सुबह सात बजे की धूप ही बर्दाश्त से बाहर हो जाती है. लोग कोशिश करते हैं कि अगर बहुत जरुरी ना हो तो घर से बाहर ना ही निकला जाए. इस बीच सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही थी.
बच्चों के स्कूल मॉर्निंग में कर दिए गए थे. लेकिन छुट्टी के वक्त धूप के तेवर बर्दाश्त नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में धौलपुर जिले में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारिउ कर दिया गया है. धौलपुर में मंगलवार को तापमान 43.8 दर्ज किया गया. इसे देखते हुए डीएम ने बुधवार और गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी है. गुरुवार को मौसम का मिजाज देखने के बाद शुक्रवार की छुट्टी पर फैसला किया जाएगा.
बर्दाश्त नहीं हो रही गर्मीधौलपुर में सुबह के बाद से ही तापमान बढ़ता जा रहा है. दोपहर को एक से तीन के बाद तो सड़क पर निकलना मुश्किल है. गर्म हवा के थपेड़े लोगों को बाहर निकलने पर जानलेवा महसूस हो रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक़, अभी तापमान में और बढ़त आएगी. धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने इसे देखते हुए क्लास 1 से 8 तक की छुट्टी कर दी भाई. इतना ही नहीं, डॉक्टर्स ने भी लोगों से इतनी गर्मी में घर से ना निकलने की सलाह दी है.
जारी किया ऐसा आदेशकलेक्टर ने बच्चों की हेल्थ को देखते हुए आठ और नौ मई को स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. ये ऑर्डर प्राइवेट और सरकारी दोनों ही स्कूलों के लिए है. आदेश के मुताबिक़, सिर्फ बच्चों के लिए अवकाश है. स्टाफ को स्कूल आना पड़ेगा. साथ ही ये भी आदेश जारी किया गया है कि इसे ऑर्डर को मानना कम्पलसरी है. अगर कोई स्कूल इस दौरान क्लास का आयोजन करते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.
Tags: Ajab Gajab, Educationschool, Shocking news, Summer vacation
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 16:15 IST