Rajasthan
यहां पीढ़ियों से सब्जियों की पौध की खेती कर रहे किसान, बाजार के हिसाब से तय की जाती है पौधों की कीमत

01
किसान मनीष कुमार ने लोकल 18 को बताया कि इस सब्जी की पौध की खेती उनके पूर्वजों द्वारा शुरू की गई थी, जिसे आज वह आगे बढ़ा रहे हैं. बयाना के किसान हर मौसम के आधार पर विभिन्न सब्जियों की पौध तैयार करते हैं, जिसमें टमाटर, गोभी, बैंगन, मिर्ची, प्याज, पालक, धनिया, मूली, गाजर जैसी कई सब्जियां शामिल हैं. इन पौधों की मांग भरतपुर सहित आसपास के जिलों में काफी अधिक है, और किसान दूर-दूर से इन्हें खरीदने आते हैं.