झुंझुनूं में यहां मिलता है 9 वैरायटी के स्वादिष्ट बैर, 43 साल पहले इस किसान ने लगाया था बगीचा, आज लाखों में मुनाफा

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 23, 2025, 16:26 IST
Agriculture News: किसान जयप्रकाश महला ने बताया कि उन्होंने अपने बगीचे में 700 के करीब झाड़ियां लगा रखी हैं. सीजन के टाइम पर एक झाड़ी से एक क्विंटल तक बेर उत्पादित होता है. उनके पास अभी 8 से 9 तरह के बेरों की वै…और पढ़ेंX
झुंझुनूं के केशरीपुरा में है स्वादिष्ट बैरों का बगीचा, 43 साल पहले लगाया था बैरो
झुंझुनू के नजदीकी गांव केसरीपुरा में पिछले 42 साल से लगा रखा है. मीठे बैरों का बाग. जहां पहले चौमू के बैरों को लोग काफी पसंद करते थे. वहीं अब केसरीपुरा के बगीचों में लगने वाले बैर भी लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं. केसरीपुरा के किसान मोहर सिंह महला ने 41 साल पहले इस बगीचे की शुरुआत की थी. आज जिले में यह अपनी अलग एक पहचान बनाए हुए हैं. इनको जिले का पहला प्रगतिशील किसान भी माना गया है. मोहर सिंह महला अपनी कृषि को आधुनिक रूप देने के लिए इजरायल तक का सफर भी तय कर चुके हैं.
इस बगीचे के बारे में जानकारी देते हुए मोहर सिंह महला के पुत्र जयप्रकाश महला ने बताया कि उन्होंने अपने बगीचे में 700 के करीब झाड़ियां लगा रखी हैं. सीजन के टाइम पर एक झाड़ी से एक क्विंटल तक बेर उत्पादित होता है. उनके पास अभी 8 से 9 तरह के बेरों की वैरायटी उपलब्ध है. जिनमें प्रमुख सेव, गोला, उमरान, थाई एप्पल, कश्मीरी रेड, बाल सुंदरी इत्यादि प्रकार की वैरायटी इनके पास उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि उनकी सभी तरह की वैरायटी लोगों को काफी पसंद आती है.
43 साल पहले लगाया था बैरों का बगीचाउनके बेर की सबसे खास बात यह है. उनके बेर में किसी भी तरह का कीड़ा नहीं लगता है और यह बेर पूरी तरीके से देसी खाद से तैयार किए जाते हैं. किसी भी प्रकार का केमिकल इनमें नहीं डाला जाता. यह बेर पेड़ पर तैयार होकर ही बाजार में आते हैं. अभी इनके द्वारा ₹40 पर केजी के हिसाब से यह बेर बेचे जा रहे हैं. उन्होंने बेर बेचने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनके बेर उनके गांव में ही लोगों के द्वारा ठेले लगाकर बेचे जाते हैं. आज उनके बगीचे में 10 से ज्यादा लोग काम करते हैं. जिसे उन्हें भी रोजगार मिला हुआ है. बेरों को बेच कर साल का लाखों रुपयों का मुनाफा कमा लेते हैं.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 23, 2025, 16:26 IST
homeagriculture
यहां मिलता है 9 वैरायटी के स्वादिष्ट बैर,43 साल पहले इस किसान ने लगाया बगीचा