Rajasthan
यहां है इंग्लैंड के पूर्व महाराजा-महारानी की पत्थर पर नक्काशी, देखें Video

करीब 20 सालों से पर्यटक गाइड का काम कर रहे मोहम्मद जावेद ने लोकल 18 को बताया कि बीकानेर की एक दीवार पर इंग्लैंड के 1911-1912 के शासक महाराजा जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी ने स्कल्पचर बनवाया हुआ है. बीकानेर के कारीगरों की ओर से यह दुल्मेरा के पत्थर पर नक्काशी की गई है.