इधर किरोड़ी लाल, उधर अनिल विज, बयानों वीरों को नोटिस, राजस्थान-हरियाणा में सबकुछ ठीक नहीं?

Last Updated:February 11, 2025, 09:51 IST
राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है. कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर अपने फोन टैपिंग करने का आरोप लगाया था.
अनिल विज और किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस.
हाइलाइट्स
हरियाणा के मंत्री अनिल विज को नोटिस भेजा गया है.राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भी नोटिस भेजा गया है.दोनों मंत्रियों से तीन दिन के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है.
जयपुर/चंडीगढ़ः हरियाणा और राजस्थान में इन दिनों भारतीय जनती पार्टी की प्रदेश ईकाई में अपनों के खिलाफ ही विरोध के सुर लगातार उठ रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से चल रहे बयानबाजी के घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने जवाब-तलब कर लिया है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज से पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है और साथ ही 3 दिन के भीतर जवाब भी मांगा है. अनिल विज आए दिन सीएम नायब सिंह सैनी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी की थी.
वहीं राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है. कुछ दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर अपने फोन टैपिंग करने का आरोप लगाया था. वहीं अब किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ‘मुझे कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं. नोटिस प्राप्त होते ही तय समय अवधि में पार्टी नेतृत्व का जवाब भेज दूंगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की तरफ से अनिल विज को कारण बताओ नोटिस भेजा गया. नोटिस में लिखा गया है, ‘आपने हाल ही में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी की. यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति और अनुशासन के खिलाफ है.’
वहीं राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हाल में एक जनसभा के दौरान सरकार पर फोन टैप करने का आरोप लगाया था, जिसे विपक्ष ने विधानसभा में उठाया था. विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की थी. वायरल वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था, ‘मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे. मुंह का खाया हुआ नाक से निकालेंगे. लेकिन मैं निराश हूं, जो आंदोलन पिछले राज में मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए, उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा, उन्हें भूला दिया गया है. मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे, 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी, उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था. वैसा ही हो रहा है. चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.’
First Published :
February 11, 2025, 09:51 IST
homerajasthan
इधर किरोड़ी लाल, उधर अनिल विज, बयानों वीरों को मिली नोटिस