इधर बड़ी बहन ले रही थी फेरे, उधर छोटी को लग गई आग, झट से प्रेमी को बुलाकर किया कांड

Last Updated:March 01, 2025, 15:48 IST
अजमेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अचानक लोगों को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ गया. परिसर में ही दो बहनें आपस में भिड़ गई. पूछताछ पर सारा मामला साफ हो गया.
अपनी ही बहन की शादी के गहने चुराकर हो गई फरार (इमेज- फाइल फोटो)
कहते हैं कि दो बहनें एक समय के बाद अच्छी दोस्त बन जाती हैं. अपने सुख-दुःख बांटने के अलावा अपने दिल का हाल भी बहनें एक-दूसरे को बताने लगती हैं. लेकिन कई बार बहनें एक-दूसरे की दुश्मन भी बन जाती हैं. उनके बीच ऐसी ग़लतफ़हमी हो जाती है कि उसके बाद दोनों एक-दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करती. ऐसा ही एक मामला अजमेर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर देखने को मिला.
कार्यालय के बाहर ही दो बहनें आपस में भिड़ गई. बड़ी ने जहां छोटी के बाल पकड़ कर उसे मारना शुरू किया वहीं छोटी ने भी अपने बचाव में हाथ-पैर चलाए. किसी तरह से दोनों को अलग किया गया. बड़ी बहन की आंखों में छोटी के लिए गुस्सा साफ़ देखा जा सकता था. पता चला कि छोटी बहन ने अपनी ही बहन की शादी के दिन उसके गहने और कैश चुराए और प्रेमी के साथ भाग गई. इसी बात से उसकी बड़ी बहन गुस्से से भरी पड़ी थी.
बड़ी बहन की शादी में कांडजानकारी के मुताबिक़, 21 फरवरी को बड़ी बहन की शादी थी. सभी शादी की तैयारियों में व्यस्त थे. बारात के आने के बाद परिजन विदाई की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान छोटी बहन ने अपने प्रेमी को बुलाया. दोनों ने बड़ी बहन की शादी के गहने और कैश चुराए और भाग गए. इसके बाद छोटी बहन अपने प्रेमी के साथ शादी कर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने आई थी. इसी बीच उसके परिजन भी आ गए, जहां दोनों बहनों में जमकर लड़ाई हुई.
जमकर हुई मारपीटपुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर नवविवाहिता बड़ी बहन ने जैसे ही छोटी को देखा, अपना आपा खो बैठी. उसने वहीं छोटी की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान प्रेमी ने पुलिस के परिवाद शाखा में जाकर अपनी जान बचाई. दोनों पक्षों को काफी मुश्किल से शांत किया जा सका. पुलिस वालों ने पहले बीच बचाव किया. उसके बाद प्रेमी जोड़े को अपने साथ ले गई.
First Published :
March 01, 2025, 15:48 IST
homerajasthan
इधर बड़ी बहन ले रही थी फेरे, उधर छोटी को लगी आग,झट से प्रेमी को बुला किया कांड