इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…

Last Updated:March 15, 2025, 16:17 IST
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की बहन की शादी 12 मार्च को मसूरी में हुई. इस हाई प्रोफाइल शादी में कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. क्रिकेट जगत से महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर और सुरेश रैना ने जहां सुर्ख…और पढ़ें
ऋषभ पंत गर्लफ्रेंड ईशा नेगी संग बहन की शादी में डांस करते नजर आए.
हाइलाइट्स
ऋषभ पंत की बहन की शादी में उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी भी पहुंची थीं पंत का नाम इससे पहले ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग जुड़ चुका है पंत और ईशा कंधे पर एक दूसरे के हाथ रखे डांस कर रहे हैं
नई दिल्ली. ऋषभ पंत की बहन साक्षी और बिजनेसमैन अंकित हाल में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों की शादी 12 मार्च को मसूरी में हुई. इस शादी में क्रिकेट जगत से लेकर कई बॉलीवुड की कई हस्तियां भी मौजूद थीं. लेकिन लाइमलाइट में रहे पंत और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी.दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ डाले डांस करते हुए नजर आए.सोशल मीडिया पर पंत और ईशा के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पंत की बहन की शादी का है. पंत को ईशा के साथ डांस करते देख फैंस को उर्वशी रौतेला की चिंता सता रही है. वे उर्वशी का नाम लेकर कह रहे हैं अब उनका क्या होगा.
ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दुबई से सीधे अपने घर पहुंचे जहां उनकी बहन की शादी थी.वह अपनी बहन साक्षी की मेहंदी की रस्म में शरीक हुई.इसके बाद संगीत समारोह में भी वह बढ़चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए. शादी मसूरी में थी. इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और गौतम गंभीर भी नजर आए. धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ दिखे. शादी के 2 दिन बीत जाने के बाद पंत की उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी संग डांस का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों एक साथ डांस कर रहे हैं.यह वीडियो शादी का है.
Rishabh pant with his cute girlfriend isha negi. ♥️🫶 pic.twitter.com/5oTPZJ6uWk
— Star Boy ⭐ (@Star_boy_55) March 14, 2025