इधर बच्चन परिवार में खटपट की खबरें, उधर अमिताभ-अभिषेक ने कर डाली तगड़ी इन्वेस्टमेंट, 1-2 नहीं खरीदे 10 फ्लैट्स
नई दिल्ली. बच्चन परिवार वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन पिछले कुछ समय से परिवार में अनबन का अफवाहों ने जोर पकड़ हुआ है. महीनों से ये बातें चल रही हैं. चर्चाएं तो यहां तक हुईं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच तलाक की अफवाहें भी आईं, लेकिन इस मामले पर न तो अभी तक जूनियर बच्चन ने बात की है और न ही ऐश्वर्या ने. बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच खटपट की खबरें अनंत और राधिका अंबानी की शादी से शुरू हुईं और हाल ही में ऐश्वर्या की कजिन भाई की बर्थडे पार्टी में अभिषेक को ना देखकर अफवाहों का बाजार फिर गर्म हो गया. इन सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने दिवाली से पहले रियल एस्टेट मार्केट में तगड़ा इन्वेस्टमेंट किया है. बच्चन फैमिली ने एक-दो नहीं बल्कि एक साथ 10 फ्लैट्स खरीदे हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ये नई प्रॉपर्टी मुंबई के मुलुंड वेस्ट में खरीदी है. बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 24.95 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में बने इस अपार्टमेंट ओबेरॉय रियल्टी की प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रॉजेक्ट इटरनिया का हिस्सा हैं, जो 3 बीएचके और 4 बीएचके वाले रेडी टू मूव फ्लैट्स हैं.
1.50 करोड़ रुपये स्टैम्प ड्यूटीमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन परिवार ने यहां कुल 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं. इस डील में हर अपार्टमेंट के लिए दो-दो डेडिकेटेड कार पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं. इस प्रॉजेक्ट पर कुल 1.50 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी लगी है. इन 10 फ्लैट्स का एरिया 10,216 स्क्वायर फीट बताया जा रहा है.
बच्चन फैमिली ने रियल एस्टेट में निवेश को बढ़ायाबताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन ने इनमें से छह अपार्टमेंट खरीदे हैं जिसकी कीमत करीब 14.77 करोड़ रुपये बताई गई है, वहीं अमिताभ बच्चन ने बाकी चार अपार्टमेंट खरीदे हैं. इस इन्वेस्टमेंट्स के साथ ही बच्चन फैमिली ने रियल एस्टेट में निवेश को बढ़ाया है.
अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदी जमीनआपको बता दें कि रेसिडेंशियल इन्वेस्टमेंट के अलावा अमिताभ बच्चन ने इसी साल अयोध्या में लगभग 14.5 करोड़ रुपये की लागत से 10,000 वर्ग फुट का एक प्लॉट भी खरीदा है.
Tags: Abhishek bachchan, Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 08:10 IST