‘हम यहीं…’, राज निदिमोरु की सामंथा से शादी के बाद पहली पत्नी का क्रिप्टिक पोस्ट, शेयर की ब्रह्मांड की तस्वीर

Last Updated:December 02, 2025, 20:55 IST
राज निदिमोरु ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी कर ली है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. इन सबके बीच राज की पहली पत्नी श्यामली डे ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक यूनिवर्स की तस्वीर भी शेयर की है.
राज निदिमोरु की एक्स वाइफ का पोस्ट वायरल हो रहा है.
मुंबई. सामंथा रूथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरु ने सोमवार को शादी कर ली. लंबे समय से दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे चल रहे थे. राज और सामंथा ने कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र के लिंगा भैरवी मंदिर में शादी की. शादी की तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हुए. प्रियंका चोपड़ा समेत कई टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने राज और सामंथा को बधाई दी. फैंस भी सामंथा और राज पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं. इन सबके बीच, राज की एक्स वाइफ श्यामली डे ने क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है.
सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरु की मंदिर में शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद श्यामली डे ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट की. श्यामली ने अपने इंस्टा स्टोरी पर ब्रह्मांड की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हम यही रहते हैं.” बैकग्राउंड में डमरू बज रहा है.
श्यामली डे का इंस्टा पोस्ट.
श्यामली डे की यह तस्वीर पॉपुलर ‘पेल ब्लू डॉट’ फोटो से काफी मिलती-जुलती है. बता दें, पेल ब्लू डॉट पृथ्वी की एक तस्वीर है, जिसे 14 फरवरी 1990 को नासा के वॉयेजर 1 ने 6 अरब किलोमीटर से भी ज्यादा दूर से लिया था. इस तस्वीर ने साइंटिस्ट-राइटर कार्ल सेगन की किताब ‘पेल ब्लू डॉट: ए विजन ऑफ द ह्यूमन फ्यूचर इन स्पेस’ को इंस्पायर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “उस बिंदु को फिर से देखो. वही हमारा घर है. वही हम हैं.”
यह तस्वीर ब्रह्मांड में मानवता की सूक्ष्म स्थिति का प्रतीक है. दार्शनिक रूप से, यह हमें याद दिलाती है कि अंतरिक्ष की विशालता से देखने पर हर इंसान कितना तुच्छ है. इस तस्वीर के अलग-अलग मायने हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्यामली डे और राज निदिमोरु का 2022 में तलाक हो गया था. दोनों की एक बेटी भी है.
वहीं, राज निदिमोरु और सामंथा की पहली मुलाकात ‘द फैमिली मैन 2’ की शूटिंग दौरान हुई. सामंथा दूसरे सीजन में विलेन बनी थी. उनके किरदार को खूब सराहा गया था. इसके बाद से सामंथा और राज के बीच दोस्ती और करीबी बड़ी. बाद में दोनों साथ में अलग-अलग इवेंट्स में साथ देखा गया. दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा शुरू हुई, लेकिन ऑफिशियल कभी नहीं हो पाया. लेकिन दोनों की शादी स्पष्ट कर दिया कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 02, 2025, 20:55 IST
homeentertainment
‘हम यहीं…’, राजकी सामंथा से शादी के बाद पहली पत्नी का क्रिप्टिक पोस्ट



