Business

यहां आधे से भी कम दाम में मिलेंगे फ्रिज, ओवन, इंडक्‍शन कुकर व मिक्‍सर ग्राइंडर, 7 मई तक है पैसे बचाने का मौका

हाइलाइट्स

अमेजन समर सेल में फ्रिज पर मिल रही है 41 फीसदी तक छूट. सेल में बैंक ऑफर्स भी दे रही है ई-कॉमर्स कंपनी. किचन का कई तरह का सामान मिल रहा है सस्‍ता.

Amazon Great Summer Sale 2024- ई-कॉमर्स साइट इस साल भी ‘अमेजन ग्रेट समर सेल’ लेकर आई है. 2 मई से शुरू हुई इस सेल में आप बहुत सस्‍ते में स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज, AC और किचन अप्लायंसेज खरीद सकते हैं. सेल 7 मई तक चलेगी. किचन अप्लायंसेज पर तो 70 फीसदी तक डिस्‍काउंट दिया जा रहा है.

अमेजन ग्रेट समर सेल में बैंक ऑफर्स भी मिल रहा है. इसमें 10 पर्सेंट एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. जहां तक किचन अप्‍लायंसेज (Discount On kitchen Appliances In Amazon Great Summer Sale) की बात है तो अमेजन ग्रेट समर सेल में आप इंडक्शन कुकटॉप, रसोई चिमनी, इंडक्शन कुकर, माइक्रोवेव ओवन, रेफ्रिजरेटर और मिक्सर ग्राइंडर आधे से भी कम दाम पर खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस शहर में घर छोड़िये, फ्लैट खरीदना ही महंगा सपना, एक कॉलोनी बस जाए इतने में बिका एक फ्लैट

इतनी सस्‍ती किचन चिमनी नहीं मिलेगी कहीं अमेज़न ग्रेट समर सेल 2024 में किचन चिमनी पर भारी-भरकम छूट दी जा रही है. अपनी रसोई को धुआं-मुक्त बनाने के लिए आपको बहुत कम पैसे खर्चने होंगे क्‍योंकि किचन चिमनी 70% तक की छूट पर मिल रही है. आप INALSA EKON 60BK 1050 m3/hr पिरामिड किचन चिमनी, फैबर 60 सेमी 1000 m3/HR पिरामिड किचन चिमनी, फैबर 60 सेमी 1100 m3/hr ऑटो-क्लीन कर्व्ड ग्लास किचन चिमनी और GLEN 90 सेमी 1200 m3/hr ऑटो-क्लीन फिल्टरलेस किचन चिमनी कम पैसों में खरीद सकते हैं.

मिक्‍सर ग्राइंडर पर धांसू छूटअमेज़न ग्रेट समर सेल 2024 में फिलिप्स, प्रेस्टीज और लाइफलॉन्ग जैसे सर्वश्रेष्ठ ब्रांड के मिक्‍सर ग्राइंडर पर 66% तक की छूट दी जा रही है. आप फिलिप्स HL7756/01 मिक्सर ग्राइंडर 750 वॉट, प्रेस्टीज आईरिस प्लस 750 डब्ल्यू मिक्सर ग्राइंडर और कुकवेल बुलेट मिक्सर ग्राइंडर को आधे से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

आधे से भी कम दाम में इंडक्शन कुकटॉप्सक्या आप इंडक्शन कुकटॉप्स खरीदना चाहते हैं? अपनी रसोई में एक स्टाइलिश कुकटॉप्‍स लाने का इससे अच्‍छा मौका आपको नहीं मिलेगा. अमेज़न ग्रेट समर सेल 2024 में मशहूर ब्रांड्स के इंडक्‍शन कुकटॉप्‍स 60% डिस्‍काउंट पर आप खरीद सकते हैं. फिलिप्स 2100-वाट इंडक्शन कुकटॉप, प्रेस्टीज पीआईसी 20 1600 वॉट इंडक्शन कुकटॉप, iBELL 20 YO इंडक्शन कुकटॉप 2000W और प्रेस्टीज आईरिस ईसीओ 1200 डब्ल्यू इंडक्शन कुकटॉप उन ब्रांडों में से जिन पर भारी भरकम डिस्‍काउंट दिया जा रहा है.

इंडक्शन कुकर पर 55% तक छूटअमेज़न ग्रेट समर सेल 2024 में पिजन, हॉकिन्स और बोरोसिल जैसे शीर्ष ब्रांडों के टॉप इंडक्शन कुकर पर 55% तक की छूट दी जा रही है. हॉकिन्स इंडक्शन कम्पेटिबल इनर लिड प्रेशर कुकर, पिजन बाई स्टोवक्राफ्ट 3 लीटर इंडक्शन बेस प्रेशर कुकर, बोरोसिल प्रोंटो इंडक्शन बेस स्टेनलेस स्टील प्रेशर कुकर 3L और बर्गनर ट्रिमैक्स स्टेनलेस स्टील 1.5L आउटर लिड प्रेशर कुकर आप आधे से भी कम दाम में खरीद सकते हैं.

सस्‍ते में खरीदें फ्रिज अमेजन ग्रेट समर सेल में रेफ्रिजरेटर पर 41 फीसदी तक डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. आप भी अगर नया फ्रिज लेना चाहते हैं तो फिर एक ग्रेट डील आपका इंतजार कर रही है. सैमसंग, हायर और LG सहित कई कंपनियों के मशहूर ब्रांड्स पर आपको खूब छूट मिलेगी.

माइक्रोवेव ओवन पर 43 फीसदी तक डिस्‍काउंट अमेज़न ग्रेट समर सेल 2024 में नवीनतम माइक्रोवेव 43 फीसदी तक सस्‍ते मिल रहे हैं. सैमसंग, आईएफबी और पैनासोनिक जैसे प्रमुख ब्रांडों पर यह छूट 7 मई तक मिल रही है. जिन कुछ मशहूर ब्रांडों पर डिस्‍काउंट मिल रहा है उनमें आईएफबी 24 एल सोलो माइक्रोवेव ओवन, पैनासोनिक 20 एल सोलो माइक्रोवेव ओवन, पैनासोनिक 20 एल सोलो माइक्रोवेव ओवन और बजाज 17 एल सोलो माइक्रोवेव ओवन शामिल है.

Tags: Amazon, Business news in hindi, Money Making Tips, Online Sale, Save Money

FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 16:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj