घड़ियों का हैरिटेज हट, यहां मिलेगा पुरानी डिजाइन में नया लुक, सबसे सस्ती 6 हजार की, सबसे महंगी लाखों रुपए की

जयपुर. जयपुर अपने राजसी ठाठ बाट के लिए प्रसिद्ध है. यहां के हैरिटेज लुक से बने हैंडमेड प्रोडक्ट्स भी फेमस हैं. चाहें वह कपड़े हो या कोई भी घरेलू सजावटी सामान. यहां के हर हैडमेड प्रोडक्ट्स की डिमांड दुनियाभर में रहती है. वैसे तो सबसे घरों में दीवार पर घड़ियां जरूर लगी होती हैं, लेकिन अगर उन घड़ियों को राजस्थानी हैरिटेज लुक में दियारों पर लगाया जाए तो उनकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं.
ऐसी ही है जयपुर के MGF मॉल में स्थित हैरिटेज हट. जिसे घड़ियों की फैक्ट्री भी कहते हैं. यहां अलग अलग प्रकार की घड़िया ओल्ड और राजस्थानी हैरिटेज लुक में तैयार की जाती हैं. एक ही जगह पर 1 हजार घड़ियों की डिजाइन यहां हर समय मौजूद रहती है. घड़ीसाज यहां वर्षों से घड़ियां तैयार करने का काम करते आ रहे हैं.
हर डिजाइन की घड़ियांइस हट के मालिक प्रदीप बताते हैं हमारे यहां वर्षों पुरानी घड़ियों को नए लुक में तैयार किया जाता है. हैरिटेज हट में ज्यादातर घड़ियां पुराने समय की डिजाइन और रोमन नंबर से तैयार हैं. ये पूरी तरह लकड़ी से बनायी जाती हैं. प्रदीप बताते हैं हमारे यहां छोटे आकार से लेकर घर की लगभग आधी दीवार को कवर करने वाली बड़े साइज तक की घड़िया हैं जो लोगों को खूब पंसद आती हैं. प्रदीप बताते हैं कि ये सभी घड़ियां मशीन से नहीं बल्कि लोग अपने हाथ से तैयार करते हैं. घड़ियों की डिजाइन में बिल्कुल बारिकी से काम किया जाता हैं इसलिए इनकी सुंदरता लगातार बनी रहती हैं.
हर घड़ी पर 3 साल की वारंटीप्रदीप बताते हैं हमारे यहां तैयार होने वाली घड़ियों की डिमांड विदेशों में खूब रहती है. लोग दूर-दूर से घड़ी देखने पहुंचते हैं. यहां लोग स्पेशल गिफ्ट के लिए अपने हिसाब से घड़ियां तैयार भी करवा सकते हैं. हर घड़ी के साथ तीन साल की वारंटी दी जाती है. अगर घड़ी में कुछ प्रॉब्लम हो तो उसे यहां से वापस ठीक भी करवा सकते हैं. इस हट में सबसे सस्ती घड़ी की कीमत 6 हजार रुपए हैं और सबसे महंगी लाखों रुपए की.
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 17:06 IST