HERITAGE MUNICIPAL CORPORATION JAIPUR ADMINISTRATION CITIES CAMPAIGNG – 40 साल से कर रहे थे प्रयास, अब मिला पट्टा

प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के तहत मंगलवार को हैरिटेज नगर गिनम (Heritage Municipal Corporation) के किशनपोल जोन में पट्टा वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें महापौर मुनेश गुर्जर और विधायक अमीन कागजी ने लोगों को पट्टे बांटे। कार्यक्रम में कच्ची बस्ती, 69-ए और स्टेट ग्रांट के तहत करीब 51 लोगों को पट्टे दिए गए।

40 साल से कर रहे थे प्रयास, अब मिला पट्टा
— प्रशासन शहरों के संग अभियान
— नगर निगम हैरिटेज के किशनपोल में पट्टा वितरण समारोह
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान (Administration campaigns with cities) के तहत मंगलवार को हैरिटेज नगर गिनम (Heritage Municipal Corporation) के किशनपोल जोन में पट्टा वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें महापौर मुनेश गुर्जर और विधायक अमीन कागजी ने लोगों को पट्टे बांटे। कार्यक्रम में कच्ची बस्ती, 69-ए और स्टेट ग्रांट के तहत करीब 51 लोगों को पट्टे दिए गए। पट्टा लेने के बाद हीदा की मोरी के श्यामपुरी में रहने वाले केसरदेव निर्वाण ने बताया कि वे 35-40 साल से पट्टे के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब अभियान शुरू हुआ तो फिर पट्टा लेने के लिए प्रयास किए, अब पट्टा मिल गया।
लक्ष्मीनारायणपुरी में रहने वाले लेखराज सैनी ने बताया कि उन्होंने 2012 में प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा लेने के लिए फाइल लगाई थी, लेकिन निगम में कई चक्कर लगाने के बाद भी पट्टा नहीं मिला, अब अभियान में पट्टे के लिए फिर से प्रयास किए तो पट्टा मिल गया।
महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा सरकार प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाकर जनता को राहत पहुंचा रही है। बरसों से इंतजार कर रहे लोगों को शिविरों में पट्टे मिल रहे हैं, इससे उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। इन शिविरों का लाभ हर तबके को मिले, इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को सकारात्मक भावना से काम करना होगा। उन्होंने लोगों से शिविर और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की है।
वहीं विधायक अमीन कागजी ने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रशासन शहरों के संग अभियान का लाभ सीधे जनता को मिले, इसके लिए पट्टा देने की प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जोन में एक व्यक्ति को करीब 33 साल बाद पट्टा मिला है। इस दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार, जोन उपायुक्त हंसा मीणा सहित कई पार्षद मौजूद रहे।