HERITAGE MUNICIPAL CORPORATION JAIPUR CHANNEL CLEANING – बारिश ने बताई नाला सफाई की ‘सच्चाई’

शहर में इस मौसम की पहली तेज बारिश ने नाला सफाई और ड्रेनेज सिस्टम (Channel cleaning and drainage system) की सच्चाई सामने ला दी। बारिश का पानी सड़क पर बह निकला, देखते ही देखते सड़कें दरिया जैसी नजर आने लगी। परकोटे में भी चांदी की टकसाल, जलमहल सहित कई जगहों पर पानी भर गया। ऐसे ही स्थिति शहर के बाहर हिस्सों में देखने को मिली।

बारिश ने बताई नाला सफाई की ‘सच्चाई’
— पहली तेज बारिश ने खोली पोल, जगह—जगह भरा पानी
जयपुर। शहर में इस मौसम की पहली तेज बारिश ने नाला सफाई और ड्रेनेज सिस्टम (Channel cleaning and drainage system) की सच्चाई सामने ला दी। बारिश का पानी सड़क पर बह निकला, देखते ही देखते सड़कें दरिया जैसी नजर आने लगी। परकोटे में भी चांदी की टकसाल, जलमहल सहित कई जगहों पर पानी भर गया। ऐसे ही स्थिति शहर के बाहर हिस्सों में देखने को मिली। बारिश के बाद सड़कें लबालब हो गईं और पानी निकलने में घंटों लग गए। कई कॉलोनियों व सड़कों पर देर शाम तक पानी भरा रहा। वाहन चालक परेशान होते रहे।
हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने इस बार शहर में करीब 995 नालों की सफाई के लिए टेंडर किए, निगम अधिकारियों ने सभी नालों की सफाई का दावा किया। पहली तेज बारिश में ही इन नाला सफाई की सच्चाई सामने आ गई। अधिकतर सड़कों, कॉलोनियों और गलियों में पानी भर गया। चारदीवारी क्षेत्र में भी कई जगहों पर पानी भर गया। चांदी की टकसाल, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, जलमहल सहित कई जगहों पर पानी भरा। ऐसे ही हालात शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी देखने को मिले। कालवाड़ रोड और महारानी फार्म के गायत्री नगर में जलभराव की शिकायतें आई।