HERITAGE MUNICIPAL CORPORATION JAIPUR UD TAX CAMPAIGNG | जयपुर शहर को बदरंग करना पड़ा भारी… नगर निगम जागा

हेरिटज नगर निगर ने बुधवार को किशनपोल जोन क्षेत्र में शहर को बदरंग करने वालों के खिलाफ Property Defacement Act कार्रवाई की। Heritage Municipal Corporation निगम प्रशासन ने किशनपोल जोन के 14 दुकानदारों को सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नोटिस जारी किये है। वहीं आदर्श नगर जोन में Urban development tax यूडी टेक्स जमा नहीं कराने पर तीन सम्पित्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई।
जयपुर
Published: February 17, 2022 08:54:55 am
जयपुर। हेरिटज नगर निगर ने बुधवार को किशनपोल जोन क्षेत्र में शहर को बदरंग करने वालों के खिलाफ Property Defacement Act कार्रवाई की। Heritage Municipal Corporation निगम प्रशासन ने किशनपोल जोन के 14 दुकानदारों को सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नोटिस जारी किये है। वहीं आदर्श नगर जोन में Urban development tax यूडी टेक्स जमा नहीं कराने पर तीन सम्पित्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई।

जयपुर शहर को बदरंग करना पड़ा भारी… नगर निगम जागा
किशनपोल जोन के राजस्व अधिकारी देवेन्द्र जिंदल ने बताया कि दुकानदारों ने बाजार को बदरंग कर रखा था, इस पर नोटिस जारी किये है। इन्हें सात दिन का समय दिया है, अगर सात दिन में कायार्लय में उपस्थित होकर अपना जवाब प्रस्तुत नहीं किया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। किशनपोल जोन के राजस्व अधिकारी देवेन्द्र जिंदल ने बताया कि प्रथम बार अपराध की दशा में 5 से 10 हजार रू. का जुर्माना भुगतान करने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि किशनपोल जोन के राजस्व अधिकारी दुकानदार लाल इमली वाला, होटल चेतन, कोयले वालाज साड़ी पैलेस, विनोद टेडिमेड सेंटर, माघो बाबा ज्यूस सेंटर, बजाज प्रिन्टर्स आई.आई.एफ.एल. पार्टनर्स, जयदुर्गा टेडिंग कंपनी, राजन एंड कंपनी, सांई कंगन, पार्वती बैंगल्स एंड राज फेंसी स्टोर आदि को नोटिस जारी किये है।
तीन सम्पत्तियों से 80 हजार यूडी टेक्स वसूला नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आयुक्त अवधेश मीना के निर्देश पर आदर्श नगर जोन में यूडी टेक्स जमा नहीं कराने पर तीन सम्पित्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई। आदर्श नगर जोन उपायुक्त राम किशोर मीना ने बताया कि तीनों सम्पत्तियों के स्वामियों की ओर से मौके पर ही 79 हजार 511 रुपए की राशि यूडी टेक्स जमा कराया गया।
अगली खबर