Rajasthan
Heritage Nagar Nigam Jaipur Action Against illigal Construction | हेरिटेज का स्वरूप बिगाड़ने पर जयपुर में कार्रवाई, दो निर्माण सील
जयपुरPublished: Jan 03, 2023 06:24:33 pm
Heritage Nagar Nigam: हेरिटेज नगर निगम किशनपोल जोन के अधिकारियों ने हेरिटेज का स्वरूप बिगाड़ने पर बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग और खेजड़ों का रास्ता में 2 अवैध व्यावसायिक व आवासीय निर्माण को 180 दिन के लिए सील कर दिया है।

हेरिटेज का स्वरूप बिगाड़ने पर जयपुर में कार्रवाई, दो निर्माण सील
जयपुर। हेरिटेज नगर निगम मंगलवार को किशनपोल जोन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो निर्माण सील कर दिए। किशनपोल जोन के अधिकारियों ने हेरिटेज का स्वरूप बिगाड़ने पर बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग और खेजड़ों का रास्ता में 2 अवैध व्यावसायिक व आवासीय निर्माण को 180 दिन के लिए सील कर दिया है।