Rajasthan
Heritage Nagar Nigam Jaipur cleaning system | लोगों ने ठानी तो कचरा डिपो बन गया ‘सुंदर कोना’, मंत्री भी देख बोले, जयपुर बन जाए भारत का सबसे स्वच्छ शहर
जयपुरPublished: Jun 11, 2023 09:48:30 am
Heritage Nagar Nigam Jaipur: शहर में कचरा डिपो जहां लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए है, वहीं कुछ लोगों ने कचरा डिपो से परेशान होकर उसे हटाने की ठानी तो वह जगह ‘सुंदर कोना’ बन गया।
जयपुर। शहर में कचरा डिपो जहां लोगों के लिए सिरदर्द बने हुए है, वहीं कुछ लोगों ने कचरा डिपो से परेशान होकर उसे हटाने की ठानी तो वह जगह ‘सुंदर कोना’ बन गया। लोगों ने कचरा डिपो हटाकर वहां सौन्दर्यीकरण कर दिया। अब वही जगह लोगों को आकर्षित कर रही है। इस देख मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी न केवल लोगों की तारीफ की, ब ल्कि कहा कि लोग ऐसे ही सहयोग करें तो जयपुर भारत का सबसे स्वच्छ शहर बन जाए।