Entertainment
जेब में 26 रुपये लेकर बनने आया था हीरो, किस्मत ने बना दिया विलेन

70-80 के दशक में एक ऐसे अभिनेता भी थे, जिन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अपना घर तक छोड़ दिया था. फिल्मों में हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए फिल्म इडंस्ट्री के इस पॉपुलर विलेन के पास सिर्फ 26 रुपए थे, जब ये एक्टिंग में करियर बनाने आया था.