Entertainment
कभी बने किन्नर, तो कभी विलेन, जरूर देखनी चाहिए विजय सेतुपति ये 15 फिल्में, 2018 की 1 मूवी की आज भी होती है चर्चा

09

विजय सेतुपति और तमन्ना भाटिया स्टारर ‘धरमा दुरई’ साल 2016 की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही. इसमें विजय ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है, जो पहले हताश होकर सिर्फ शराब पीता है. लेकिन बाद में सुधर जाता है. इसके अलावा, ‘इधारेकुथाने असाइपट्टाई बालकुमार’, ‘पन्नैयारुम पद्मिनियुम’, ‘कावन’, ‘आनंदवन कट्टलई’, ‘सेतुपति’, ‘पिज्जा’, ‘इरैवी’, ‘नानुम राउडी थान’ में विजय सेतुपति की दमदार अदाकारी देखने को मिली है.