Entertainment
हीरो ने मजबूरी में साइन की थी फिल्म, रिलीज के बाद बन गई सुपरहिट

Biggest Blockbuster Film Of 1997: आज से लगभग 28 साल पहले दो हीरोइनों और एक हीरो की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. लागत से चार गुना ज्यादा कमाई कर फिल्म सुपरहिट साबित हुई. दिलचस्प बात है कि हीरो ने मजबूरी में फिल्म में काम किया था.