ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो भूल से भी न ले जाए यह सामान, नहीं तो करनी पड़ सकती है जेल की सैर

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. रेलवे ट्रेनों में यात्री सुविधाओं में वृद्धि के साथ यात्री सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर है. जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में यात्री सविधा के साथ-साथ रेलवे यात्री सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट मोड पर है, और इसके लिए मंडल पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. डीआरएम ने ट्रेनों में कार्यरत टिकट चेकिंग स्टाफ, स्टेशनों पर पार्सल घरों में सुपरवाइजर, लीज होल्डर, पार्सल पोर्टर और ट्रेनों की पेंट्रीकार में कार्यरत कर्मचारियों को ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों के प्रति सावचेत होकर काम करने को कहा गया है. इसके साथ ही, यात्री सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे सुरक्षा बल भी निगरानी रखे हुए है, और उन्होंने स्टेशनों और ट्रेनों में अग्निशामक यंत्रों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.
डीआरएम सिंह ने बताया कि यात्री और ट्रेन सुरक्षा के संदर्भ में मंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर लिया गया है, जिसके अंतर्गत यात्रीयों को ज्वलनशील पदार्थों के साथ यात्रा नहीं करने के प्रति जागरूकता दिखाई जा रही है. उन्होंने बताया कि 16 से 22 नवंबर तक जोधपुर मंडल पर विशेष सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत सभी एजेंसियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
भूलकर भी ट्रेन में नही ले जाए यह सामान
यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थों के साथ यात्रा न करना बहुत महत्वपूर्ण है. इससे आगजनी और दुर्घटनाएं हो सकती हैं और यह सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है. डीआरएम ने इस पर विशेष जोर दिया है कि यात्रीयों को ऐसे ज्वलनशील पदार्थों को साथ नहीं लेकर यात्रा करने का सुनिश्चित करना चाहिए. इसके उल्लंघन पर जुर्माना और कैद का प्रावधान है, जो सुरक्षा को बढ़ावा देने का हिस्सा है.
.
Tags: Indian Railways, Jodhpur News, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news, Travel 18
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 07:01 IST